- योगी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर विधायक डा. मंजू शिवाच ने गिनाई उपलब्धियां
- हापुड़ रोड रेलवे ओवर ब्रिज के मानचित्र में परिवर्तन के बाद जल्द शुरू होगा काम
अथाह संवाददाता
मोदीनगर। विधायक डा. मंजू शिवाच ने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार में मोदीनगर ही नहीं पूरे प्रदेश में ऐतिहासिक विकास हुआ है।
डा. मंजू शिवाच गुरुवार को भोजपुर ब्लाक कार्यालय में प्रदेश की योगी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रही थी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा दिल्ली मेरठ मार्ग पर राज चौराहा के पास स्थित हापुड रोड रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण में अब कुछ देरी हो सकती है क्योंकि शासन की ओर से अभी इसके लिए बजट जारी नहीं किया गया है, लेकिन इसका नया नक्शा बनकर आ गया है। उन्होंने कहा की हापुड़ रोड रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा अब इसका नया नक्शा भी बनकर आ गया है जिसमें ओवर ब्रिज की लंबाई व चौड़ाई को कुछ कम करने के साथ-साथ ही कई और परिवर्तन भी किए गए हैं।
विधायक ने बताया कि शासन की ओर से इसके निर्माण हेतु 180 करोड़ रुपए का बजट आना है। बजट आने के साथ ही इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की गिनती कराई। इसके अलावा आगे होने वाले विकास कार्यों के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि हापुड़ रोड सब्जी मंडी के सौंदर्यकरण का प्रस्ताव शासन स्तर पर विचाराधीन है। इसके अलावा निवाड़ी क्षेत्र में यूपीएसआईडीए द्वारा समुचित विकास कराया जाना भी प्रस्तावित है।
डा. मंजू शिवाच ने कहा जीडीए के द्वारा भोजपुर ब्लॉक क्षेत्र में इंडस्ट्रीज और हाउसिंग की योजना प्रस्तावित है। जल्द ही इन प्रस्तावित योजनाओं के अमल में आने की उम्मीद है और इससे क्षेत्र का और अधिक समुचित विकास हो सकेगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष चेनपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, सत्यवीर सिंह राघव, आकाश शर्मा, नीरज त्यागी, अमित चौधरी, देवेंद्र चौधरी, नवीन जायसवाल सहित कई मौजूद थे।