Dainik Athah

चीनी मिलें गन्ना मूल्य भुगतान में तेजी लायें: राजन चौधरी

  • सहकारी गन्ना विकास समिति लि. मोदीनगर की नव निर्वाचित सामान्य निकाय की प्रथम बैठक संपन्न
  • 535.88 लाख रुपये का बजट सर्व सम्मति से पारित

अथाह संवाददाता
मोदीनगर।
सहकारी गन्ना विकास समिति लि० मोदीनगर की नव निर्वाचित सामान्य निकाय की प्रथम बैठक में अध्यक्ष राज कुमार चौधरी (राजन चौधरी) ने सभी चीनी मिलों से कहा कि वे गन्ना मूल्य भुगतान में तेजी लायें।
गुरूवार को सहकारी गन्ना विकास समिति लि. मोदीनगर की नव निर्वाचित सामान्य निकाय की प्रथम बैठक सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड मोदीनगर के हॉल में आहूत की गयी। जिसमें समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार (राजन चौधरी), उपाध्यक्ष उत्तम त्यागी, सभी संचालक सदस्य एवं सामान्य निकाय के डेलीगेट्स के साथ- साथ समिति के सचिव राम बहादुर अम्बेडकर एवं गन्ना समिति मोदीनगर से सम्बन्धित चीनी मिल मोदीनगर, सिम्भावली, ब्रजनाथपुर, किनोनी तथा नंगलामल के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर जहां गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई, वहीं वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट को स्वीकार करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही समिति का वित्तीय वर्ष 2024-25 में बजट के अनुसार अंकन 535.88 लाख रुपये के सापेक्ष फरवरी 2025 तक खर्च हुए 289.01 लाख रुपये के अनुमोदन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही चीनी मिलों से गन्ना मूल्य भुगतान करने में तेजी लाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि समिति की दुकानो के ऊपर प्रथम तल पर बने हॉलों को दुकानो में परिवर्तित किया जाये। इसके साथ ही किसानों की मांग के अनुसार समिति द्वारा कीटनाशक एवं जैविक उर्वरक क्रय करने, पेराई सत्र 2024-25 में गन्ना आपूर्ति करने हेतु बनाये गये समिति के नये एवं वारिस सदस्यो के अनुमोदन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही समिति का अधिकतम दायित्व निर्धारण करने, समिति की ऋण सीमा स्वीकृत कराने, समिति के कार्यालय के कक्ष को रिनोवेशन / नवीनीकरण कराने का प्रस्ताव पारित किया।
इसके साथ ही डेलीगेट्स द्वारा अवगत करायी गयी समस्याओं के प्रस्ताव पारित किये गये। बैठक पूर्णत: शान्तिपूर्ण एवं शौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। अन्त में सभापति महोदय द्वारा सभी उपस्थित सदस्यो को धन्यवाद देते हुए बैठक का समापन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से पुनीश चौधरी, चिंटू, छोटू शर्मा, आकाश शर्मा, अमित शर्मा आदि भी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *