Dainik Athah

हापुड़ जिले की रिपोर्ट से समिति नहीं दिखी संतुष्ट, दो दिन बाद मेरठ बैठक में किया तलब

  • उप्र विधान परिषद की ”प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था सम्बंधी जांच समिति” के सभापति दिनेश गोयल के सभापतित्व में गाजियाबाद व हापुड़ के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
  • अवैध रूप से विद्युत उपभोग करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएं: सभापति श्री दिनेश गोयल
  • मीटर रीडरों को मीटर चैंक व उपभोक्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार रखने हेतु विशेष प्रशिक्षण दिया जाएं: श्री अश्वनी त्यागी समिति सदस्य
  • टोल फ्री नम्बर पर 1912 पर करें विद्युत विभाग से सम्बंधित शिकायत दर्ज: श्री सलिल विश्नोई समिति सदस्य

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
उप्र विधान परिषद की ”प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था सम्बंधी जांच समिति” के सभापति दिनेश कुमार गोयल के सभापतित्व में दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जनपद गाजियाबाद व जनपद हापुड़ के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में हापुड़ जिले की रिपोर्ट से समिति संतुष्ट नहीं थी। हापुड़ के बिजली विभाग के अधिकारियों को गुरूवार को मेरठ में होने वाली बैठक में तलब किया गया है।

बैठक में पहुंचने पर सभापति दिनेश कुमार गोयल को गार्ड आॅफ आनर दिया गया। बैठक के दौरान को विद्युत विभाग द्वारा विगत तीन वर्षों में किये गये कार्यों के बारे में अवगत कराया गया, जिसमें लगाये गये नये ट्रांसफार्मर, विद्युत कटौती, लाईन लॉस, बिजली बिल संसोधित, प्राप्त शिकायतें एवं निस्तारण, बिजली बिलों की त्रुटियों को ठीक कराने के प्रयासों, उपभोक्ताओं को बिजली भार में अनुश्रवण की व्यवस्थाओं, विद्युत चोरी के मामले व उन पर कार्यवाही, विद्युत उत्पादन बढ़ाने तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति के प्रयासों, विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाऐं एवं उनके रोकने के प्रयासों, प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था सम्बंधी जांच समिति के प्रकरण सहित अन्य प्रकरणों से अवगत कराया गया।

बैठक में हापुड़ जिले की रिपोर्ट से सभापति दिनेश कुमार गोयल एवं सदस्य संतुष्ट नहीं थे। इसके साथ ही हापुड़ के अधिकारियों को गुरूवार को मेरठ में होने वाली बैठक में पूरी तैयारी के साथ तलब किया गया। इस दौरान एडीएम हापुड़ के प्रति भी नाराजगी व्यक्त की गई कि वे क्या देखते हैं।
सभापति दिनेश गोयल के सभापतित्व में समिति सदस्य अश्वनी त्यागी, सलिल विश्नोई महापौर सुनीता दयाल, शहर विधायक संजीव शर्मा द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अवैध रूप से विद्युत उपभोग करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएं। मीटर रीडरों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएं कि वह मीटर कैसे चैंक करें और उपभोक्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार रखें। सोसाइटी/बिल्डिंग्स में नियमों के अन्तर्गत विद्युत विभाग डायरेक्ट विद्युत कनेक्शन दिलाने का प्रयास करें। समिति ने निर्देशित किया कि 2024—25 में विद्युत विभाग द्वारा कराये गये कार्यों का पूर्ण विवरण समिति को प्रस्तुत करें। ट्रांसफार्मरों के जलने व बदलने का समय का पूर्ण विवरण भी समिति को प्रेषित किया जाएं। समिति ने निर्देशित किया कि एसडीओ सहित अन्य अधिकारी अपने—अपने क्षेत्रों में स्थलीय निरीक्षण करते हुए विद्युत चोरी पर अंकुश लगाये। जनता को विद्युत विभाग से सम्बंधित शिकायतों हेतु 1912 टोल फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज करने हेतु जागरूक किया जाये।
बैठक में गाजियाबाद से जिलाधिकारी दीपक मीणा, एडीएम एल/ ए विवेक मिश्र सहित विद्युत विभाग के अधिकारी व हापुड़ से एडीएम संदीप कुमार सहित विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *