Dainik Athah

शिक्षा के मंदिर के पास मदिरालय खोले जाने का विरोध।

मोदीनगर। स्कूल के पास शराब ठेका खोले जाने के विरोध में स्कूल में कार्यरत शिक्षकों व अन्य स्टाफ ने विरोध प्रदर्शन किया। बीते कई दिनों से विद्यालय के समीप ठेका खोले जाने का विरोध स्थानीय लोग कर रहे हैं। आबकारी विभाग व जिला अधिकारी को लिखित में शिकायत देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से स्कूल प्रबंधक नाराज है। बता दें कि मोदी नगर स्थित तुलसीराम महेश्वरी पब्लिक स्कूल और पी वी ए एस इंटर कॉलेज से मात्र कुछ दूरी पर आबकारी विभाग के नियमों को ताक पर रखकर प्रशासन ने मॉडल शॉप शराब ठेका खोले जाने की अनुमति दी। जिसका विरोध स्थानीय निवासी व स्कूल प्रबंधक कर रहे है।स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि पूर्व में मोदीनगर एसडीएम को भी लिखित शिकायत देकर ठेका हटाने की मांग की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब एक बार फिर उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर स्कूल के पास खोले जा रहे शराब ठेका को हटाने की मांग की है। बताया गया कि तुलसीराम महेश्वरी पब्लिक स्कूल के पास बीना देवी के नाम मॉडल शराब ठेका खोला जा रहा है विद्यालय में करीब 3000 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विद्यालय के पास ठेका खोले जाने से छात्रों पर बुरा असर पड़ेगा और पथभ्रष्ट को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राएं व महिला कर्मचारी शिक्षिकाओ के आने जाने का रास्ता इधर ही से है। उन्होंने छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए डीएम से शराब ठेका हटाकर कहीं अन्य स्थान पर खोले जाने की मांग की है। इस मौके पर डॉ अनुज,डॉ अमित, सुभाष कपूर, विनीत कपूर, लवनित कपूर एकता, मंजू, आशा, संजना, अनुज आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *