Dainik Athah

भारत इलेक्ट्रोनिक्स ने आयोजित किया नारी- बालिका सशक्तिरण कार्यक्रम

देवी का शक्ति स्वरूप सर्वत्र पूजनीय होता है: अजय शंकर पांडेय


अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने मातृ शक्ति का महत्व बताते हुए कहा कि जहां किसी देवता की पूजा में मात्र एक देवता की पूजा होती है, किंतु शक्ति स्वरूपा देवी में सभी देवताओं का अंश विद्यमान होता है। इसलिए देवी का शक्ति स्वरूप सर्वत्र पूजनीय होता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से संचालित मिशन शक्ति के अंतर्गत उद्योग विभाग द्वारा जिले के समस्त औद्योगिक संगठनों में नारी तथा बालिका सशक्तिकरण, स्वावलंबन एवं सुरक्षा पर वृहद स्तर का कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने
शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रम भारत इलैक्टोनिक्स लिमिटेड गाजियाबाद द्वारा इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कालेज के अटल सभागार में आयोजित कार्यक्रम द्वारा किया गया।

जिलधिकारी ने अभियान के शुभारंभ हेतु विशेष तौर पर भारत इलेक्ट्रोनिक्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम का चयन किया। क्योंकि, यह एक मात्र ऐसा भारत सरकार का सार्वजनिक उपक्रम है जिसके निदेशक मंडल में दो महिला निदेशक शिखा गर्ग एवं आनंदी रामालिंगम हैं, बल्कि इसके कार्यकारी निदेशक भी महिला अधिकारी ही है। चार सौ से अधिक महिलाएं भारत इलेक्ट्रोनिक्स में कार्यरत हैं, जिसमें सात महिला अधिकारी महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत है। संस्थान में 40 प्रतिशत से अधिक महिला अधिकारी व कर्मचारियों की सहभागिता हैं।]

अजय शंकर पांडेय ने कहा कि दीपक अकेला होता है किंतु दीपावली में एक साथ करोड़ों दीपक प्रज्जवलित होते हैं। इसी प्रकार एक मात्र महिला शक्ति दीपाली करोड़ों दीपक को रोशनी प्रदान करती हैं। उन्होंने बताया कि अब बेटी भी कुलदीपक होगी। उन्होंने कहा भारतीय संस्कृति प्रारंभ
से ही महिला प्रधान रही है और अब समाज को पुन: इसकी स्थापना हेतु जागृत होना चाहिए।

उन्होंने मातृ शक्ति तथा वर्तमान में महिला तथा बालिकाओं को दिये गये अधिकारों के संबंध में जानकारी दी एवं यह अपील की कि सभी पुरुष महिला व बालिकाओं के प्रति सम्मान को विकसित करें। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने शी बॉक्स का भी विमोचन किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित भारत इलेक्ट्रोनिक्स की निदेशक शिवा गर्ग का स्वयं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया।

कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी भालचंद्र त्रिपाठी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्रा के साथ साथ भारत इलेक्ट्रोनिक्स के अधिशासी निदेशक जयदीप मजूमदार एवं रूचि गर्ग द्वारा भी महिलाओं के अधिकारों व सशक्तिकरण के सम्बंध में अपने विचार प्रकट किये गये। जिलाधिकारी
जिले के बुलन्दशहर रोड, साउथ साईट जीटी रोड, हिंडन विहार, अमृत स्टील कंपाउंड, मेरठ रोड, पंजाब एक्सपेलर कंपाउंड सहित अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में महिला जागरूकता, स्वावलंबन तथा सशक्तिकरण पर कार्यक्रम आयोजित किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *