कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर होम आइसोलेशन(Home Isolation) में रहते हुए किन चीज़ो का खास धयान रखना है, इस शार्ट वीडियो के माध्यम से जानिए।
भारत ने जनवरी 2020 से अब तक कोविड-19 के अधिक-से-अधिकटेस्ट कराने केमामले में भारी वृद्धि दर्ज की है। उसने आज कुल 10 करोड़ (10,01,13,085) टेस्ट कराने का लक्ष्य पार कर लिया
एक अन्य उपलब्धि में पिछले 24 घंटों में 14,42,722 टेस्ट कराए गए।
देश में 2000 के करीब प्रयोगशालाएं खोले जाने के बाद हमारी टेस्ट कराने की क्षमता में भारी सुधार हुआ है। इसके अलावा, केन्द्र और राज्य/केन्द्र शासित प्रदेशों के समन्वित प्रयासों से यह संभव हो सका है। अब प्रतिदिन 15 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच का काम किया जा सकता है।
Home Isolation