Dainik Athah

उत्तर प्रदेश ने मध्य प्रदेश को 14 रन से राजस्थान ने दिल्ली को 22 रन से हराया

  • इंटर जोनल सेंट्रल वेटरेंस चैंपियनशिप का दूसरा दिन
  • वेटरन खिलाड़ियों से सीख लें युवा और खुद को फिट रखें: अजीत पाल त्यागी

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
उत्तर प्रदेश वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन (यूवीसीए) के तत्वावधान में खेली जा रही सेंट्रल जोन इंटर जोनल वेटरेंस चैंपियनशिप के दूसरे दिन कड़े मुकाबले देखने को मिले। दोनों ही मैचों में वेटरन खिलाड़ियों ने अपने खेल से यह बताने का प्रयास किया कि वे किसी से कम नहीं है। पहले मैचे में यूपी ने मध्य प्रदेश को 14 रन से और दूसरे मैच में राजस्थान ने दिल्ली को 22 रनों से हरा दिया।

गुरूवार को नेहरूनगर स्थित नेहरू स्टेडियम में खेले गये पहले लीग मैच में उत्तर प्रदेश ने मध्यप्रदेश को 14 रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने 20 ओवर में 206 रन बनाये। आलोक रंजन ने 108 व परविंदर सिंह ने 84 रन का योगदान दिया। मध्य प्रदेश के मुक्तादिर व विवेक ने 1-1 विकेट लिये। जबाब में मध्यप्रदेश की टीम 132 रन पर आल आऊट हो गई। मुक्तादिर ने 40 व जमरान ने 35 रन का योगदान दिया। उत्तर प्रदेश के राजीव त्यागी ने 3 ,कपिल राना व केएस राना ने 2-2 विकेट लिए।

मैन आफ द मैच आलोक रंजन बनें जिन्हें बीवीसीआई अध्यक्ष प्रवीण त्यागी, सेंट्रल जोन के उपाध्यक्ष रविंद्र त्यागी द्वारा पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर विश्वजीत सिंह, अतुल शर्मा, परवीत चौधरी, विपिन सिरोही, दीपक त्यागी, मनोज अहलावत, अवनीश त्यागी आदि मौजूद रहे।
दूसरा मैच राजस्थान और दिल्ली के बीच खेला गया। राजस्थान ने दिल्ली को 175 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन दिल्ली की टाम 20 ओवर में 152 रन बना पाई। मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार मुरादनगर से भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी ने दिया, वहीं प्रवीण त्यागी एवं रविंद्र त्यागी ने अजीत पाल त्यागी को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राजस्थान से आये सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र त्यागी भी मौजूद थे।
इस मौके पर अजीत पाल त्यागी ने कहा कि जिस प्रकार वेटरन खिलाड़ी मैदान में क्रिकेट खेल रहे हैं उनसे युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिये। उन्होंने कहा कि रिटायर होने के बाद भी वेटरन खिलाड़ियों ने खुद का पूरी तरह से फीट रखा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *