Dainik Athah

उत्तर प्रदेश- दिल्ली के बीच आज खेला जायेगा उद्घाटन मैच

  • नेहरू स्टेडियम में इंटर स्टेट वेटरन क्रिकेट चैंपियनशिप- सेंट्रल जोन के महामुकाबले आज से
  • चैंपियनशिप के लिए मैदान पूरी तरह से तैयार
  • फाइनल मैच 28 फरवरी को खेला जायेगा

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
गाजियाबाद के लोगों को महाशिवरात्रि अर्थात बुधवार से बार देश के वरिष्ठ ‘वेटरन’ क्रिकेट खिलाड़ियों का खेल देखने को मिलेगा। इन मैचों में अपने प्रदर्शन के जरिये ये वेटरन क्रिकेटर बतायेंगे उनमें अब भी काफी क्रिकेट शेष है। बुधवार को उद्घाटन मैच उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बीच खेला जायेगा।
बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (बीवीसीआई) सेंट्रल जोन के उपाध्यक्ष एवं यूपी वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने बताया कि सेंट्रल जोन वेटरन क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन नेहरू स्टेडियम में 26 से 28 फरवरी तक हो रहा है। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे उद्धाटन होगा। उद्घाटन में पूर्व एमएलसी प्रशांत चौधरी के साथ ही बीवीसीआई के अध्यक्ष प्रवीण त्यागी भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के साथ ही दिल्ली, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान की टीमें भाग लेंगे। इन टीमों में पूर्व रणजी एवं टेस्ट क्रिकेटर भी भाग लेंगे। सभी टीमें गाजियाबाद पहुंच चुकी है।

इसके साथ ही नेहरू स्टेडियम के प्रबंधक एवं क्रिकेटर दीपक त्यागी ने बताया कि मैदान चैंपियनशिप के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि दर्शकों को मैच देखने के लिए विशेष प्रबंध किये जा रहे हैं।

इंटर स्टेट वेटरन क्रिकेट चैंपियनशिप- सेंट्रल जोन के मुकाबलों में गाजियाबाद के क्रिकेट प्रेमियों को अच्छी क्रिकेट देखने को मिलेगी। गाजियाबाद के क्रिकेट प्रेमियों का नेहरू स्टेडियम में स्वागत है, गाजियाबाद के क्रिकेट प्रेमी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ायेंगे।

रविंद्र त्यागी, उपाध्यक्ष बीवीसीआई सेंट्रल जोन एवं अध्यक्ष यूपी वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *