Dainik Athah

भगवामय हो गया ग़ाज़ियाबाद,चारों ओर गूँजे शिवा और राणा के जयघोष

गाजियाबाद।शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के अवसर पर नवयुग मार्केट स्थित बलिदान पथ पर आयोजित भव्य हिन्दू साम्राज्य दिवस उत्सव को जिसने देखा अभिभूत हो गया।सम्पूर्ण वातावरण में भगवा पताकायें लहलहा रही थीं,जावा मोटरसाइकिल पर मराठी वेशभूषा में पगड़ीधारी महिलाओं के जत्थे की आभा देखते ही बनती थी।ठाकुरद्वारा मंदिर से कलश लेकर निकली महिलाओं ने जैसे ही बलिदान पथ पर प्रवेश किया सारा वातावरण सात्विक ऊर्जा से सराबोर हो गया। खड्ग वाहिनी की बालिकाओं के तलवार बाजी का प्रदर्शन देखते ही जय शिवाजी जय भवानी के जयघोष गूँज उठे।महिला सशक्तिकरण को समर्पित इस कार्यक्रम में शिवाजी एवं राणाप्रताप के स्वरूपों के अतिरिक्त जीजाबाई एवं महारानी अबक्का के स्वरूप भी मंचासीन हुये।   

 कार्यक्रम का प्रारम्भ कवि वागीश दिनकर और कवि दीपक दीप के ओजस्वी कवितापाठ से हुआ।भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम विधिवत प्रारम्भ हुआ।मुख्य अतिथि के रूप में पधारे महाराणा प्रताप की 77 वीं पीढ़ी,मेवाड़ के महाराजा विश्वराज सिंह जी इस अवसरवाद बोलते हुये कहा कि भारत के पश्चिमी क्षेत्र में मेवाड़ शासन के द्वारा चौकियों की स्थापना करके बाहरी आक्रमणों से देश को सुरक्षित किया गया।महाराणाओं का देश के प्रति बड़ा योगदान है और आज भी यह परम्परा निरंतर जारी है।मेवाड़ के इतिहास में महिलाओं का उल्लेख करते हुये उन्होंने बताया कि रानी पद्मावती, रानी कर्णावती,पन्नाधाय, मीराबाई का गौरवशाली प्रेरणादायी स्थान है। आधुनिक युग में महिलाओं पर परिवार परम्परा को सबल करने के लिये उन्होंने महिलाओं को विशेष सजग रहने के लिये आग्रह किया।

उन्होंने महाराणा प्रताप का स्मरण करने और उनके परिवार को इतना महत्व देने के लिये ग़ाज़ियाबाद की जनता का धन्यवाद किया।इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने कहा कि हिन्दू समाज के स्वाभिमान के साथ रोज़ समझौता किया जा रहा है, हिन्दू हित की बात उठाने वालों को जेल में डाला जा रहा है।अकबर और टीपू सुल्तान के चित्र संविधान के प्रष्ठ पर रानी लक्ष्मीबाई के साथ रखा गया है ये कैसी विडंबना है? देश में सेकुलर बनने की होड़ लगी है।

उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 भारत के इतिहास का बड़ा दिन है।उन्होंने कहा कि हमें छत्रपति शिवाजी महाराज के स्वप्न को साकार करना है जिसमें ज्ञानवापी को मुक्त कराकर उसको उसका सम्मान लौटाना है।ज्ञानवापी के माध्यम से विश्व में धर्म की स्थापना होगी।कार्यक्रम अध्यक्ष राहुल सिंह ने अध्यक्षीय आशीर्वचन में बोलते हुये कार्यक्रम का समाज के लिये अति आवश्यक बताया।इस अवसर पर बाल शिवा के स्वरूपों का राज्याभिषेक मंत्रोच्चार के साथ किया गया।इस अवसर पर नाटकबाज थियेटर ग्रुप द्वारा बहुत जीवंत नाट्य मंचन किया गया,जिसमें शिवाजी के समय की परिस्थितियों का बहुत सटीक चित्रण किया गया,जिसको सभी ने बहुत सराहा।


कार्यक्रम के अंत में भारत माता आरती ने वातावरण को राष्ट्र भाव से ओतप्रोत कर दिया। कार्यक्रम का संचालन सचिन सिंहल ने किया।इस अवसर पर कैलाश चंद,महंत नारायणगिरी, सांसद अतुल गर्ग,केबिनेट मंत्री सुनील शर्मा,राज्य मंत्री नरेन्द्र कश्यप,विधायक अजीत पाल त्यागी भाजपा अध्यक्ष मयंक गोयल,बलदेव राज शर्मा, धौलाना विधायक धर्मेंश तोमर,पूर्व मेयर आशु वर्मा, कथावाचक अरविन्द भाई ओझा, जीवन ऋषि,दीपांकर महाराज, वी वी आई पी ग्रूप के चेयरमैन प्रवीण त्यागी, कथा वाचक अरविंद ओझा,संदीप सिंह अध्यक्ष अखिल भारतीय  क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट दिल्ली,अजय शर्मा अज्जी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भारत तिबत सहयोग मंच दिल्ली, जीडीए बोर्ड सदस्य पवन गोयल, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

ReplyForwardAdd reaction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *