Dainik Athah

बारादरी का नया आगाज, अंदाज ए बयां के साथ 23 फरवरी को दिल्ली में सजेगी देश विदेश के कवि और शायरों की महफिल

अथाह संवाददाता
नई दिल्ली/ गाजियाबाद
। दुबई की अदबी संस्था ‘अंदाज-ए-बयां और’ एवं गाजियाबाद की संस्था बारादरी के संयुक्त तत्वाधान में दिल्ली के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक्स सेंटर में 23 फरवरी को देश विदेश के नामचीन शायरों व कवियों की महफिल सजेगी। दिल्ली के प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बारादरी की संस्थापक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ शायरा डॉ. माला कपूर ‘गौहर’ ने मीडिया को अवगत
करवाया कि अदबी दुनिया में एक नया प्रयोग करते हुए दुबई की संस्था को देश में आमंत्रित किया गया है। जिसके तहत दुबई के मशहूर मंच को दिल्ली लाया जा है।
डॉ. ‘गौहर’ ने बताया कि ‘अंदाज ए बयां और’ तथा ‘बारादरी’ के साझा मंच पर?

कवि सम्मेलन और मुशायरा एक साथ होगा। राजधानी में होने वाले इस साझा कार्यक्रम के लिए उन्होंने ‘अंदाज ए बयां और’ के संस्थापक रेहान सिद्दीकी का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोविंद गुलशन, मंगल नसीम, इकबाल अशहर, अजहर इकबाल, अज्म शाकरी, सरिता शर्मा, पवन कुमार, असलम राशिद, अब्बास कमर, वरुण आनंद, आशू मिश्रा, जुबैर अली, मनु वैशाली और हिमांशी बरार सहित कई नामचीन हस्तियां शामिल रहेंगी। इस मौके पर डॉ. माला कपूर ‘गौहर’ ने अपने कुछ शेर पेश कर पत्रकार बन्धुओं की खूब तालियां बटोरीं। पत्रकार वार्ता में उर्वशी अग्रवाल ‘उर्वी’, रामानुज सिंह सुंदरम, जावेद रहमानी, शिवराज सिंह, डॉ. स्वाति चौधरी, अशोक कौशिक, शकील अहमद, आलोक यात्री भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *