Dainik Athah

बिहार चुनाव: Chirag ने जारी किया अपनी पार्टी का मेनिफेस्टो, जाने क्या..

Chirag Paswan के इस मेनिफेस्टो में अटल की परियोजनाओं की झलक

अथाह संवाददाता, पटना: Chirag Paswan ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिराग पासवान ने नीतीश कुमार निशाना साधा, उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के पास अपनी सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है। वह केंद्र सरकार की सारी उपलब्धि को अपनी उपलब्धि बता रहे हैं। इसके अलावा चिराग ने मेनिफेस्टो के जरिए कई बड़े वादे किए।

मेनिफेस्टो कि बड़ी बातें, जानें…

•  बिहार से दूसरे राज्यों में रहने वाले मजदूरों से संपर्क रखा के लिए। सरकार बनने पर अलग से प्रवासी मजदूर मंत्रालय।

•    राज्य में शिक्षा के स्तर को और बढ़ाने के लिए मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का वादा ।

•    बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्ता को सुधारने और सही सुविधा के लिए राज्य अस्पतालों में खाली पड़ी डॉक्टर सीटों को लिए डॉक्टर की नुक़्तिया की जाएगी।

•    नदियों को जोड़ने की योजना पर तेजी से काम होना चाहिए, ताकि बाढ़ और सूखे की समस्या दूर हो सके.

•    बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने के हक में.
•    बिहार में इन्वेस्टर्स समिट के जरिए निवेश पर फोकस, लैंड रिफॉर्म पर जोर दिया जाएगा. 

•    धार्मिक टूरिज्म को बढ़ावा, सीतामढ़ी को अयोध्या के साथ जोड़ा जाए. 
•  बिहार में दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए डेनमॉर्क मॉडल अपनाया जाएगा.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश में नदियों को जोड़ने की योजना चलाई थी, और मोदी सरकार भी आगे बढ़ा रही है। अब Chirag Paswan अटल की उसी योजना को आगे बढ़ानी की बात कर रहे है।

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी ने अपना बिहार-1st बिहारी-1st विजन डॉक्यूमेंट-2020 आज जारी कर दिया…

Lok Janshakti Party यांनी वर पोस्ट केले मंगळवार, २० ऑक्टोबर, २०२०
LJP

Chirag Paswan ने अपने मेनिफेस्टो में बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट का नारा दिया है। चिराग पासवान ने कहा कि हम लोग सड़क मार्ग से प्रचार करेंगे। भले ही मेरी पार्टी के अन्य नेता हेलिकॉप्टर से सफर करेंगे, लेकिन मैं सड़क मार्ग से ही प्रचार करूंगा। हमारे सीएम को भी हेलिकॉप्टर छोड़ कर सड़क पर आना चाहिए।

अपने संबोधन में चिराग पासवान ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी की विकास की सोच के साथ जुड़ा हूं, ऐसे में महागठबंधन के साथ नहीं जाऊंगा। हम चुनाव के बाद गठबंधन नहीं करते हैं, मैं शुरुआत से ही बीजेपी के साथ हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *