Dainik Athah

जीडीए मानकों के विपरीत भूखंड में की जा रही खुदाई से पड़ोसियों के मकानों को खतरा

अथाह संवाददाता, गाजियाबाद। विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित एम ब्लॉक सेक्टर 12 प्रताप विहार में एक खाली प्लॉट से मिट्टी खनन से  पड़ोसियों के मकानों को खतरा पैदा हो गया है।

विरोध के बावजूद प्लॉट मालिक जेसीबी से खुदाई करा रहा है और ट्रैक्टर द्वारा मिट्टी उठाई जा रही है  पड़ोसियों ने उक्त मामले की शिकायत विजय नगर पुलिस से की है विजयनगर एस एचओ महावीर सिंह चौहान का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 12 प्रताप विहार स्थित एम 284 में जेसीबी से मशीन द्वारा प्लॉट से मिट्टी निकाली जा रही है।

निकाली गई मिट्टी को अवैध खनन कर बेचा जा रहा है जिससे 283 और 285 के मकान की नीव खतरे में आ गई है। जीडीए मानकों के मुताबिक एकल भूखंडों में बेसमेंट बनाए जाने की अनुमति नहीं है लेकिन जिस तरह प्लॉट की खुदाई की जा रही है उससे साबित होता है कि भूस्वामी बेसमेंट बनाने की तैयारी में है। पड़ोसियों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *