उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी की मुलाकात
अथाह ब्यूरो
नयी दिल्ली। मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की और उनसे मिजोरम को लेकर चर्चा की। उन्होंने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात की।
मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह लगातार तीसरे दिन दिल्ली में सक्रिय थे। उन्होंने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मिजोरम की स्थिति को लेकर जहां विचार विमर्श किया, वहीं मिजोरम से लगी बांग्लादेश एवं म्यांमार की सीमाओं एवं वहां की स्थिति को लेकर भी लंबा विचार विमर्श किया। इसके साथ ही मणिपुर एवं असम की सीमाओं को लेकर भी उन्होंने चर्चा की।
इससे पूर्व मंगलवार को वीके सिंह ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की और मिजोरम में सड़क नेटवर्क के संबंध में उनसे बात की। इसके साथ ही उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात की। सभी ने जनरल वीके सिंह को नयी जिम्मेदारी को लेकर शुभकामनाएं दी।