पत्रकार अनुज चौधरी ने आरोपों को बताया मिथ्या
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। वरिष्ठ पत्रकार अनुज चौधरी ने कविनगर थाने में उनके खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत पर कहा कि उनकी छवि खराब करने एवं हिस्ट्रीशीटर के इशारे पर उनके ऊपर दबाव बनाने के लिए उनके खिलाफ शिकायत की गई है।
बुधवार को बयान जारी कर अनुज चौधरी ने कहा कि उनके खिलाफ कविनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है कि मेरे द्वारा एक अन्य महिला पत्रकार आशा चौधरी के साथ मिलकर रजापुर वार्ड न.18 के पार्षद पति पवन गौतम और उनकी पत्नी से खबरों के नाम पर डरा धमकाकर पैसे मांगे जाते हैं और उनको जाति सूचक शब्दों से इनको अपमानित किया है। उन्होंने कहा कि न तो आज तक उन्होंने पवन गौतम और उनकी पार्षद पत्नी से कभी कोई बातचीत की है और न कभी किसी तरह का कोई संबंध रहा है। उन्होंने कहा इनके आरोप पूरी तरह निराधार है।
चौधरी ने कहा कि लगाये गये आरोप के कोई सबूत है तो उन्हें सार्वजनिक करें, आरोपों से संबंधित सबूत सबके सामने आने चाहिये ताकि सभी लोगों को सच्चाई पता चल सके। उन्होंने कहा इसके पीछे की असल वजह यह है कि पवन गौतम के संबंध हिस्ट्रीशीटर अपराधी शेखर और उनके परिवार से है। आरोप लगाया कि वह शेखर के लिये काम करता है। शेखर चौधरी ने उनके ऊपर साजिश के तहत जानलेवा हमला कराया था, उसके बाद भी लगातार मेरी और मेरे परिवार के सदस्यों की जान का दुश्मन बना हुआ है। उन्होंने कहा मेरे व मेरे परिवार पर लगातार इस बात का दबाव बनाया जा रहा है कि मैं शेखर और उसके अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई ना करूं, जब शेखर और उसके द्वारा दबाव काम नहीं आया तो पवन गौतम के माध्यम से इस तरह की झूठी शिकायत कराकर एफआईआर दर्ज करायी गयी है।
अनुज चौधरी ने कहा इसके माध्यम से मेरी साफ सुथरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है,इस सबके पीछे एक गहरी साजिश की जा रही है, इससे पहले मेरी सुरक्षा को हटाया गया और मेरी जान को खतरे में डाला गया है। मेरे और परिवार पर कभी भी कोई बड़ी वारदात की जा सकती है। उन्होंने कहा उनके द्वारा पूर्व में दिये गये प्रार्थना पत्रों में पुलिस अधिकारी की गई शिकायत के चलते बिना कोई जांच कराये एफआईआई दर्ज कर ली गई, ये मेरे खिलाफ बड़ी साजिश है।
पत्रकार अनुज चौधरी ने कहा मेरे या मेरे परिवार के साथ कोई घटना घटती है तो इसके लिये शेखर, बबलू बॉबी, विशाल, योगेन्द्र, सूरज, अमर व इनके गिरोह के सदस्यों के साथ ही पवन गौतम और पार्षद शशि भी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर से मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराये और उसे सबके सामने रखें, साथ ही झूठी शिकायत की जांच की सच्चाई सामने आने पर पवन गौतम के खिलाफ कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा वे जांच में पूरी तरह पुलिस का सहयोग करेंगे और इस मामले से संबंधित सभी तथ्यों को जांच अधिकारी के समक्ष रखूँगा।