- भाजपा की पीड़ित महिला पदाधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे विधायक नंद किशोर गुर्जर
- गाजियाबाद जिले में अपराध बढ़े, पुलिस अफसर मस्त, पुलिस भ्रष्ट: नंद किशोर गुर्जर
- मुख्यमंत्री से मिलकर गाजियाबाद पुलिस की असलियत खोलेंगे, महिला आयोग भी जायेंगे: विधायक
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। भाजपा की बागपत जिला महामंत्री एवं गाजियाबाद जिला उपाध्यक्ष के साथ अभद्रता एवं मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से खफा दोनों महिला पदाधिकारियों ने लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर के साथ कलक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस मौके पर विधायक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये।
भाजपा की बागपत जिला महामंत्री सरिता चौधरी एवं गाजियाबाद जिला उपाध्यक्ष कौमुदी चौधरी मंगलवार को विधायक नंद किशोर गुर्जर के साथ कलक्ट्रेट पहुंची और उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपकर कहा कि उनके साथ लोनी में 23 दिसंबर को दूसरे धर्म के युवकों ने छेड़छाड़ एवं मारपीट की। जब उनके पति आये तो उनके साथ मारपीट एवं पथराव किया। इस दौरान उनकी पड़ौसन के कानों का कुंडल छीन लिया गया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष कौमुदी चौधरी मौके पर पहुंची तब उनके साथ भी अभद्रता की गई। वे घंटो थाने में बैठी रही, लेकिन पुलिस ने हमारी रिपोर्ट दर्ज नहीं की, बल्कि दूसरे मामले से हमारा मामला जोड़ते हुए मेरे पति के खिलाफ ही रिपोर्ट दर्ज कर दी। जबकि विधायक नंद किशोर गुर्जर भी हमारे पक्ष में थाने में गये थे। उन्होंने आरोप लगाया कि लोनी क्षेत्र में मुस्लिम लड़कों के आतंक के कारण महिलाओं का निकलना दूभर है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए उन्हें न्याय दिलाने की मांग की।
इस संबंध में विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि एक ईमानदार मुख्यमंत्री के राज में भ्रष्ट अधिकारियों ने प्रदेश की छवि खराब करने का काम किया है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर भ्रष्टाचार समेत अन्य आरोप लगाते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर गाजियाबाद पुलिस की हकीकत बतायेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले को महिला आयोग में भी लेकर जायेंगे। उन्होंने कहा मिशन शक्ति में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़े हैं, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही।
पुलिस ने पूरे मामले को गलत बताया
इस मामले में डीसीपी ग्रामीण ने मीडिया सैल के माध्यम से जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए पूरे मामले को गलत बताया है तथा सरिता चौधरी के साथ किसी भी घटना से इनकार किया है। पुलिस ने इसके साथ ही एक आॅडियो क्लीप और एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है। इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि अपने पति सतीश को बचाने के लिए ही सरिता चौधरी इस प्रकार के बयान दे रही है।