- अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं गाजियाबाद के पूर्व सांसद जनरल वीके सिंह गुरूवार को गाजियाबाद में रहेंगे।
बता दें कि जनरल वीके सिंह को देश की राष्टÑपति द्रोपदी मुर्मू ने मंगलवार को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया है। इसके बाद से ही उनके समर्थक उनके गाजियाबाद आने का इंतजार कर रहे हैं। अब जनरल वीके सिंह गुरूवार को दोपहर 12 बजे राजनगर स्थित अपने निवास पर आयेंगे तथा समर्थकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।