- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले नव निर्वाचित विधायक संजीव शर्मा
- मुख्यमंत्री ने दिया भरोसा सभी मांगों पर जल्द होगी कार्यवाही
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद/ लखनऊ। गाजियाबाद शहर सीट से नव निर्वाचित भाजपा विधायक संजीव शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनके समक्ष शहर विधानसभा की समस्याओं को रखते हुए समस्याओं के निराकरण के साथ ही विकास कार्य करवाने की मांग की। उन्होंने लाइन पार क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। इससे पूर्व रविवार की शाम विधानमंडल दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने संजीव शर्मा समेत नव निर्वाचित विधायकों को सम्मानित भी किया।
सोमवार को संजीव शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके निवास कालिदास मार्ग पर भेंट की तथा गाजियाबाद के जनहित की योजनाओं को लेकर चर्चा की तथा मुख्यमंत्री ने सभी जनहित के मुद्दों पर सकारात्मक जवाब देकर जल्द शुरू कराने का आश्वासन दिया। संजीव शर्मा ने उनसे मांग की कि लाइन पार क्षेत्र में एक डिग्री कॉलेज की आवश्यकता है। इस पर मुख्यमंत्री ने पूछा कि क्या डिग्री कॉलेज के लिए जमीन उपलब्ध हो सकेगी। इस पर विधायक ने कहा कि लाइन पार क्षेत्र में नगर निगम की जमीन उपलब्ध है। इसके साथ ही उन्होंने एनएच 9 के दूसरी तरफ यानि दिल्ली की तरफ जाने वाले मार्ग पर स्थित कालोनियों के विकास का मुद्दा भी उनके समक्ष रखा। इस पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया कि जल्द ही वे इन मांगों पर कार्यवाही करेंगे।
विधायक संजीव शर्मा ने इसके साथ ही मांग की दूधेश्वर कॉरीडोर के काम में तेजी लाई जाये। इससे क्षेत्र का विकास तो होगा ही साथ ही जनता में सकारात्मक संदेश जायेगा। उन्होंने किराना मंडी के व्यापारियों की समस्याओं का ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को सौंपा तथा व्यापारियों की समस्याओं के समाधान की मांग की। सभी मांगों पर मुख्यमंत्री ने जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया।
विधानमंडल दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने किया नव निर्वाचित विधायक संजीव शर्मा का स्वागत
इससे पहले रविवार को शाम हुई विधानमंडल दल की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संजीव शर्मा समेत सभी नव निर्वाचित विधायकों का पटका ओढ़ाकर सम्मान किया। उन्होंने विधायकों के साथ फोटो भी खिंचवाई तथा सभी को शुभ कामना दी।