Dainik Athah

धनराशि को समयान्तराल में लाभार्थी के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएं: डीएम

  • डीएम की अध्यक्षता में डूडा की संचालित विभिन्न योजनाओं की शासी निकाय बैठक आहूत
  • किसी भी प्रस्ताव को भेजते समय प्रत्येक सूक्ष्म बिन्दुओं पर ध्यान दिया जाएं: इन्द्र विक्रम सिंह

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
महात्मा गांधी सभागार, में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में डूडा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की शासी निकाय बैठक आहूत हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि किसी भी प्रस्ताव को भेजते समय प्रत्येक सूक्ष्म बिन्दुओं पर ध्यान दिया जाएं। जिन क्षेत्रों में डूडा द्वारा कार्य कराया गया है, सम्बंधित ईओ कार्य पूर्ण होने एवं गुणवत्ता की जांच करते हुए सत्यापित करें।

योजनाओं के तहत लाभार्थियों को दी जाने वाली धनराशि को समयान्तराल में लाभार्थी के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएं। मुख्यमंत्री अल्पविकसित/मलिन बस्ती विकास योजना बैठक में अनेक योजनाओं के प्रस्तावों पर अनुमोदन प्रदान किया गया। जिनमें मुख्यमंत्री अल्पविकसित/मलिन बस्ती विकास योजना के अन्तर्गत 2024-25 हेतु मुख्यमंत्री अल्पविकसित / मलिन बस्ती विकास योजना के अन्तर्गत अनुदान सं0 37 के 116 कार्यों के प्रस्ताव अंकन 2530.22 लाख, अनुदान सं० 83 के 135 कार्यों के प्रस्ताव अंकन रू0 3045.59 लाख एवं एस०सी०एस०पी० योजना के अन्तर्गत 18 कार्यों के प्रस्ताव रू0 276.23 लाख कुल 269 निर्माण कार्यों के प्रस्ताव रू0 5852.04 लाख शासी निकाय की बैठक में प्रस्तुत किये गये, जो सम्बन्धित स्थानीय निकाय से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के उपरान्त माननीय जनप्रतिनिधिगण के प्रस्तावों के आधार पर तैयार किये गये है, तथा डूडा द्वारा गतिमान कार्यों की भी स्थानीय निकाय अपने स्तर से निरीक्षण करने के निर्देश जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये।

बैठक में मुख्य रूप से नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह, पीओ डूडा, डीआईओ सहित जनपद की सभी नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *