Dainik Athah

कांवड़ यात्रा के पावन अवसर पर मोदीनगर में सेवा शिविर का भव्य शुभारंभ

सांसद राजकुमार सागवान व विधायक डॉ मंजू शिवाच ने किया उद्घाटन

अथाह संवाददाता
मोदीनगर।
श्रावण मास के पावन अवसर पर नगर पालिका परिषद मोदीनगर द्वारा राज चौपला पर शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा हेतु प्रशासनिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर नगर के गणमान्य अतिथि जन प्रतिनिधि भाजपा कार्यकर्ता पालिका अधिकारी-कर्मचारी तथा स्थानीय नागरिक गण भारी संख्या में उपस्थित रहे।शिविर का विधिवत उद्घाटन सांसद राजकुमार सांगवान द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा:कांवड़ यात्रा सनातन संस्कृति की एक दिव्य परंपरा है। शिव भक्तों की सेवा ही सच्चे शिव की आराधना है।”विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने अपने संबोधन में कहा यह हमारा सौभाग्य है कि मोदीनगर में हर वर्ष श्रद्धालु लाखों की संख्या में आते हैं। उनकी सेवा करना हमारी प्राथमिकता है।

”भाजपा जिलाध्यक्ष चैनपाल सिंह ने नगर पालिका द्वारा की गई व्यवस्थाओं की खुले मन से सराहना की।विनोद वैशाली – चेयरमैन, नगर पालिका परिषद मोदीनगर समस्त श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे शिविर का लाभ लें और सहयोग के साथ अनुशासन बनाए रखें।सेवा शिविर की विशेष व्यवस्थाएँ: प्राथमिक उपचार एवं आवश्यक दवाओं की उपलब्धतास्वच्छता दल एवं सुरक्षाकर्मियों की सतत तैनाती अतिथि गण द्वारा फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात शिव भक्त कांवड़ियों को फल, जल एवं दवाएं वितरित की गईं।

शिविर का दृश्य भक्तिमय, अनुशासित एवं पूर्णतः सेवा मूलक रहा। इस मौके पर: दिनेश सिंघल – पूर्व जिलाध्यक्ष, भाजपा, नरेंद्र मोहन मिश्र – अधिशासी अधिकारी,  वेद प्रकाश चौधरी (अध्यक्ष सभासद संघर्ष समिति), ललित त्यागी, जितेंद्र कुमार, गुलाब सिंह, नरेन्द्र कुमार, संदीप सांगवान, कृष्ण राज, गोल्डी नेहरा, नीटू चौधरी, रजनीश तोमर, सूबे सिंह, रजनीश चौधरी, सोनू कुमार, लोकेश ढोडी, आदित्य बॉबी, मोहन सिंह, ललित मित्तल, संजय चौधरी, सोनू चौधरी नगर पालिका परिषद सभासद गण एवं पालिका अधिकारी/कर्मचारी, भाजपा कार्यकर्ता एवं सेवा भावी नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *