समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही करें सम्बंधित अधिकारी: दीपक मीणा

गाजियाबाद। विकास भवन स्थित दुर्गावती सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में दो दिन पूर्व जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक आहूत हुई, जिसमें लिए गए निर्णय के क्रम में कार्बन कॉन्टिनेंटल फैक्ट्री के पास स्थित पार्क में एसिटिक पानी जाने संबंधी प्रकरण पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने साउथ साइड जीटी रोड औद्योगिक क्षेत्र में स्थित संदर्भित स्थल का स्वयं भौतिक निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान, उप महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण निर्माण खंड प्रथम रघुनंदन सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण प्रदीप सत्यार्थी, अधीक्षण अभियंता, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, औद्योगिक इकाई कार्बन कॉन्टिनेंटल एवं औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ वस्तु स्थिति की जानकारी ली गई।

जिलाधिकारी गाजियाबाद द्वारा साउथ साइड जीटी रोड औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने वाले एनएचएआई कट के विषय में संबंधित औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधि हरिओम चौहान एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ कट का भौतिक निरीक्षण किया गया तथा औद्योगिक क्षेत्र में जा रहे नालों का भौतिक निरीक्षण कर उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को उक्त कट को आवश्यकतानुसार व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के उपरांत जिलाधिकारी ने बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों ट्रैकों एवं अवैध अतिक्रमण के कारण लगने वाले जाम की समस्या के दृष्टिगत रोड का स्थलीय निरीक्षण किया ।