Dainik Athah

विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करे विद्युत विभाग: इन्द्र विक्रम सिंह

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विद्युत विभाग से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत
  • किसी भी परिस्थिति में ब्रेक डाउन होने पर पावर बैकअप की सुविधा उपलब्ध रखें: जिलाधिकारी

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में विद्युत विभाग से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण बैठक विद्युत विभाग, नगर निगम, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, आईटीआई, पॉलीटेक्निक एवं जिला सैनिक कल्याण निगम सहित अन्य विभागों के साथ आहूत हुई। जिलाधिकारी ऐसे संस्थान जिनको निर्वाध विद्युत आपूर्ति प्रदान की जानी है, से सम्पर्क स्थापित कर किसी भी परिस्थिति में ब्रेक डाउन होने पर पावर बैक अप की सुविधा उपलब्ध रखी जाये। जिला सैनिक कल्याण निगम, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित
डीएम ने कहा कि आपातकाल स्थिति होने पर विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाये रखने हेतु अपने-अपने विभाग से तकनीकी कर्मचारियों की सूची तैयार कर विद्युत विभाग एवं जिलाधिकारी कार्यालय में प्रेषित करें। विद्युत विभाग अपने ऐसे समस्त ठेकेदार / कार्यदायी संस्था जिनके पास मैन पावर उपलब्ध है, को निर्देशित करें कि आपातकाल स्थिति में मैन पावर उपलब्ध करायेगें व विद्युत आपूर्ति सुचारू रखेगें। विद्युत विभाग के अधिकारी इंजीनियरिंग कालेज, आवास विकास परिषद, गाजियाबाद एवं पी०डब्लू०डी०, गाजियाबाद से समन्वय स्थापित कर तकनीकी कर्मचारियों की सूची प्राप्त करना सुनिश्चित करें, जिससे आपातकालीन स्थिति में इनका सदुपयोग किया जा सके। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि भण्डार केन्द्र एवं वर्कशाप से समन्वय स्थापित कर आपातकालीन स्थिति में सामग्री जैसे परिवर्तक / कंडक्टर/केबिल इत्यादि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह, मुख्य अभियन्ता (वि०) अशोक सुन्दरम, मुख्य अभियन्ता (वि०) नरेश भारती, मुख्य अभियन्ता (चि०) दीपक अग्रवाल, अधीक्षण अभियन्ता अनिल कुमार सिंह, अधीक्षण अभियन्ता अखिलेश कुमार सिंह, अधीक्षण अभियन्ता उमेश चन्द्र सोनकर, अधीक्षण अभियन्ता राजेन्द्र प्रसाद, अधीक्षण अभियन्ता सुभाष चन्द्रा सहित जीडीए, नगर निगम, आईटीआई, पॉलीटेक्निक एवं जिला सैनिक कल्याण निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *