Dainik Athah

साहिबाबाद ड्रेनेज ओवरफ्लो समस्या के समाधान हेतु तेजी से मरम्मत की जाए क्षतिग्रस्त सीवर लाईन- नगर आयुक्त

साहिबाबाद ड्रेनेज व्यवस्था को बेहतर करने के लिए जिलाधिकारी तथा नगर आयुक्त ने विभागों से की बैठक, लिए गए महत्वपूर्ण

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की उपस्थिति में साहिबाबाद ड्रेनेज व्यवस्था को सुधारने के लिए संबंधित विभाग यूपी सीडा, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, यूपीपीसीबी तथा नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की गई, बैठक में तुलसी निकेतन से होते हुए शाहदरा तक जाने वाले ड्रेनेज के बारे में चर्चा हुई, ड्रेनेज का डायवर्ज़न करते हुए ओवरफ्लो की रोकथाम की योजना बनाई गई’

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा बताया गया जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में सभी संबंधित विभागों की बैठक साहिबाबाद ड्रेनेज सिस्टम को लेकर हुई जिसमें गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की टीम तथा गाजियाबाद नगर निगम जलकल विभाग की टीम को संयुक्त सर्वे करने के लिए कहा गया है शॉर्ट टर्म प्रोग्राम बनाते हुए ओवरफ्लो की रोकथाम के लिए कार्य करने की निर्देश दिए गए हैं प्रस्ताव मांगा गया है, इसी के साथ-साथ यूपीपीसीबी के अधिकारियों को भी औद्योगिक क्षेत्र में निरीक्षण करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं औद्योगिक क्षेत्र जो की बिना जल शोधित करें ड्रेनेज में बहा रहे हैं कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं, रोकथाम के लिए कहा गया है ’

साहिबाबाद ड्रेनेज व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी विभागों को संयुक्त रूप से कार्य करने के लिए कहा गया है जिसमें गाजियाबाद नगर निगम को अहम भूमिका निभाते हुए साहिबाबाद ड्रेनेज व्यवस्था को बेहतर करने की रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है, बृज विहार व अन्य क्षेत्र में डैमेज लाइनों को शीघ्र व्यवस्थित करने के लिए मुख्य रूप से अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं जिसके कारण हो रहे ओवरफ्लो से क्षेत्र वासियों को राहत मिलेगी शीघ्र कार्यवाही के लिए कहा गया है, जल निगम के चीफ आर. के. पंकज द्वारा बृज विहार की 237 मीटर,1400 े की लाइन को दुरस्त करने के लिए टीम को कहा है जिससे साहिबाबाद ड्रेनेज में बहुत अधिक ओवरफ्लो की समस्या का समाधान होगा निर्णय लिया गया है, मौके पर सभी संबंधित अधिकारी जी एम गाजियाबाद नगर निगम, चीफ जल निगम व अन्य उपस्थित रहे ’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *