दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कीटाणुनाशकों में से एक विरेक्स द्वितीय 256 से किया जा रहा है बसों का सैनिटाइजेशन
अथाह संवाददाता, साहिबाबाद। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के साहिबाबाद डिपो में एसी बसों को सैनिटाइजेशन कार्य प्रारंभ किया गया। इसका उद्घाटन क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने फीता काटकर किया।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के निर्देशानुसार सोमवार को साहिबाबाद डिपो में एसी बसों के सैनिटाइजेशन कार्य का प्रारंभ औरो रेन्यू टैंक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरफ से किया गया।
इस विशेष सैनिटाइजेशन कार्य के दौरान सभी एसी बसों को विरेक्स द्वितीय 256 कीटाणुनाशक के साथ साफ किया जा रहा है। एआरएम बीपी अग्रवाल ने बताया कि यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कीटाणुनाशकों में से एक है। उन्होंने बताया कि यूएलवी कोल्ड फोगिंग चालकों, परिचालकों एवं यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एंटी माइक्रोबियल परत छोड़ता है।
इसे करने के लिए बस के सभी दरवाजे एवं खिड़कियां बंद कर सभी संपर्क बिंदुओं जैसे कि चालक स्टीयरिंग व्हील, डोर हैंडल, नाब्स, डैशबोर्ड, सीट हैंडल, रेलिंग आदि पर कोल्ड फागिंग मशीनों के साथ कीटाणुनाशक रसायन का छिड़काव किया जाता है।
विरेक्स द्वितीय 256 कीटाणुनाशक रसायन के छिड़काव के बाद सभी संपर्क बिंदुओं को लगभग पांच मिनट के बाद एक एंटी माइक्रोबियल परत बनाने के लिए नरम कपड़े से मिटा दिया जाता है। जिससे विशेष स्वच्छता हो जाती है।
इस मौके पर सेवा प्रबंधक एमके सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वित्त बीएल मिश्रा, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल, औरो रिन्यू टैंक कंपनी के सीईओ विनय तिवारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।