Dainik Athah

PM Modi: बिहार में एक बार फिर करोड़ो की सौगात

PM Modi ने 9 सड़क व पुल परियोजनाओं का शिलान्यास कर बिहार के ग्रामीण क्षेत्र को दिया तेज इंटरनेट का तोहफा

अथाह ब्यूरो, पटना। PM Modi ने बिहार में एक बार पुनः 14,258 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। राज्य के 45 हजार 945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ने वाली सेवाओं का उद्घाटन कर राज्‍य में ग्रामीण डिजिटल क्रांति का भी आरंभ किया।

साथ ही सड़कों और पुलों से जुड़ी परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। PM Modi ने हाल के दिनों में बिहार में रेल, इंफ्रास्ट्रक्चर, सेतु, पीने का पानी और सिंचाई से संबंधित कई परियोजनाओं को आरम्भ किया है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में ऑप्टिकल फाइबर से इंटरनेट सेवा का भी तोहफा दिया।

बिहार में विधानसभा चुनाव से पूर्व PM Modi का आज पांचवां शिलान्यास कार्यक्रम था। इस वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी जुड़े रहे।

PM Modi ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग से रिमोट दबाकर पटना में गांधी सेतु तथा भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के समानांतर और कोसी के फुलौत में फोर लेन पुल का शिलान्‍यास किया। पीएम ने 14,258 करोड़ रुपये की नौ राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब हर गांव इंटरनेट से जुड़ेंगे। राज्य के 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं से जोड़ा जाएगा। इसके लिए पीएम ने फाइबर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार सभी शहरों में रेल, सड़क की कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है। 86 साल बाद कोसी और मिथिलांचल को मिलन 18 सितंबर को हुआ। बड़े शहरों से हवाई सेवा की शुरुआत की जा रही है। भागलपुर से भी जल्द हवाई सेवा शुरू होगी। इस पर काम तेजी से चल रहा है। पीएम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की और कहा कि नीतीश जी कृषि, सड़क सहित अन्य लगातार काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने नए कृषि सुधार कानून से किसानों के हित में होने वाले सार्थक बदलाव की जानेकारी देते हुए कहा कि इनसे कृषि मंडी समाप्‍त नहीं होंगे। साथ ही एमएसपी की व्‍यवस्‍था भी पहले की तरह चलेगी। सरकारी खरीद की व्‍यवस्‍था भी पहले की तरह चलती रहेगी। कानून की आड़ में कुछ गिरोह किसानों की मजबूरी का फायदा उठा रहे थे। इस कारण बदलाव जरूरी था।

ग्रामीण इलाकों में मिलेगा डिजिटल सेवाओं का लाभ -बिहार में संचालित सीएससी के 34 हजार 821 केंद्र अपने कार्यबल का उपयोग गांवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट से जोड़ने को लेकर काम करेंगे। इसके तहत प्राथमिक विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों जैसे सरकारी संस्थानों में एक वाई-फाई और पांच मुफ्त कनेक्शन की सुविधा दी जाएगी। इस परियोजना से सुदूर ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को डिजिटल सेवाओं का लाभ मिलेगा। ये सुविधाएं 2021 के मार्च तक उपलब्ध करा दी जाएंगी।

सड़क और पुल से जुड़ी नौ परियोजनाओं का भी शिलान्यास -प्रधानमंत्री ने सड़कऔर पुल से जुड़ी नौ परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। इनमें पटना के गांधी सेतु के समानांतर व भागलपुर के विक्रमशिला सेतु के समानांतर बनने वाले फोरलेन पुल शामिल रहे। बख्तियारपुर-रजौली और आरा-मोहनिया पथ को फोर लेन बनाने की भी योजना है। नरेनपुर-पूर्णिया खंड की फोरलेनिंग के तहत 49 किमी सड़क को लिया गया। पटना के लिए बड़ी योजना पटना रिंग रोड के रामनगर-कन्हौली सेक्शन का भी प्रधानमंत्री ने शिलान्यास किया।

पटना के लिए रिंग रोड सेक्‍शन का शिलान्‍यास– पटना के लिए बड़ी योजना पटना रिंग रोड के रामनगर-कन्हौली सेक्शन का भी प्रधानमंत्री शिलान्यास किया। यह 913.15 करोड़ रुपये की लागत की 39 किमी सड़क है।

जिन सड़कें को फोरलेन में बदलेंगे- बख्तियारपुर-रजौली, आरा-मोहनिया, नरेनपुर-पूर्णिया, पटना रिंग रोड का रामनगर -कन्हौली सेक्शन

पुल शिलान्यास– गांधी सेतु के समानांतर फोरलेन पुल, कोसी नदी पर फुलौत मेंं नया फोरलेन पुल, भागलपुर के विक्रमशिला सेतु के समानांतर नया फोरलेन पुल

12 दिनों में किया 18695 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत – प्रधानमंत्री ने 10 सितंबर से अब तक के 12 दिनों में 18695 करोड़ की विभिन्‍न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया है। उन्होंने 10 सितंबर को मत्स्य सम्पदा योजना समेत 294 करोड़ की योजनाओं, 13 सितंबर को 902 करोड़ की 3 योजनाओं :-पारादीप-मुजफ्फरपुर एलपीजी पाइपलाइन परियोजना के तहत पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि में एचपीसीएल प्लांट तथा दुर्गापुर-बांका क्षेत्र में इंडियन ऑयल के बांका एलपीजी प्लांट के अलावा 193 किलोमीटर लंबी दुर्गापुर-बांका पाइपलाइन खंड का शुभारभ, 15 सितंबर को 541 करोड़ की योजनाओं , 18 सितंबर को कोसी रेल महासेतु समेत 2700 करोड़ की रेल परियोजनाओं व आज 21 सितंबर को 14258 करोड़ की 9 सड़क व पुल परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर बिहार के ग्रामीण क्षेत्र में तेज इंटरनेट का तोहफा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *