केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान बिल के विरोध में आम आदमी पार्टी ने किया जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन
अथाह संवाददाता, ग़ाज़ियाबाद। आम आदमी पार्टी के उत्तरप्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आह्वान पर किसान विरोधी बिल के खिलाफ जिला मुख्यालय पर प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया गया।
जिला कार्यकारणी सदस्य मोहित चौधरी सदरपुर ने कहा कि उक्त दोनों बिल पूरी तरह किसान विरोधी है जिनमे न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कोई भी प्रावधान ना करके केंद्र सरकार ने किसानो के साथ धोखा किया है, सरकार का किसानों के हित से ज्यादा कम्पनियों के हितों पर फोकस है। आम आदमी पार्टी इस बिल का पुरजोर विरोध करती है।
आप की प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने कहा कि आप राज्य सभा सांसद सजंय सिंह जी ने जैसे इस मुद्दे को उठाया तो मार्शलों ने उन्हें ही उठा कर बाहर कर दिया। लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का हक है। सरकार के सारे निर्णयो पर सहमत होना विपक्ष की कोई विवशता या बाध्यता नही है।
इस अवसर पर मोहित चौधरी सदरपुर, तरुणिमा श्रीवास्तव, हिना खान, नत्थू प्रधान, अरविंद वर्मा, जितेंद्र नागर, विजय शर्मा, नूर आलम, आलम, रजनेश तेवतिया, अवि चौधरी, रहिसुदीन सैफी, अरुण शर्मा, सतीश कुमार, सत्यपाल शिशोदिया, मुकेश प्रजापति आदि उपस्थित रहे।