Dainik Athah

अयोध्या सामूहिक दुष्कर्म मामला: थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज सस्पेंड, आरोपी सपा नेता के जमीन-जायदाद की पैमाइश शुरू

  • सीएम योगी के निर्देश पर पूराकलंदर थानाध्यक्ष व भदरसा चौकी इंचार्ज किये गये सस्पेंड
  • मासूम बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी सपा नेता के घर दल-बल के साथ पहुंचे अधिकारी
  • शुक्रवार सुबह ही पीड़िता की मां से मुख्यमंत्री ने की है मुलाकात, कठोर कार्रवाई का दिलाया है भरोसा

अथाह संवाददाता
अयोध्या
। भदरसा में हुए घिनौने कांड के बाद लखनऊ में दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की मां से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कुछ ही घंटों के अंदर कार्रवाई शुरू हो गई है। सबसे पहले इस मामले में थानाअध्यक्ष पूराकलंदर रतन शर्मा व भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही और बड़े स्तर पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

आरोपी सपा नेता की संपत्तियों की जांच पड़ताल शुरू
नाबालिक बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पीड़िता की मां को सीएम योगी की ओर से मिले भरोसे के बाद शुक्रवार शाम एसडीएम सोहावल राजस्व कर्मियों के साथ आरोपी सपा नेता मोईन खान के घर पहुंचे। आरोपी सपा नेता की जमीनों की पैमाइश शुरू हो गई है। पीड़िता की मां की ओर से बताया गया है कि सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया है कि आरोपी सपा नेता की संपत्तियों की जांच कराई जाएगी और अवैध संपत्तियों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *