- पद्मश्री कलीमुद्दीन ने विकसित की आम की नयी किस्म
अथाह ब्यूरो
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय, 19 विक्रमादित्य मार्ग लखनऊ के डा. राममनोहर लोहिया सभागार में शुक्रवार को कई किस्मों के आमों के उत्पादन के लिए मशहूर पद्मश्री कलीमुद्दीन ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेंटकर उन्हें नेताजी मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव नाम के दो आम भेंट किए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, विधायक महबूब अली तथा रविदास मेहरोत्रा सहित समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। स्मरणीय है, राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद की ख्याति दशहरी आमों के बाग के लिए है। अपने आम के बाग में कलीमुद्दीन द्वारा आमों की तमाम किस्में विकसित की गई हैं।
कलीमुद्दीन ने नेताजी मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के नाम से आम की दो नई किस्में विकसित की हैं, जिसे भेंट करने के लिए वे स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने आए थे।