Dainik Athah

जापानी उद्योग समूह कर सकता है यूपी में 300 मिलियन डॉलर का निवेश

  • योगी सरकार की उद्योग समर्थित नीतियों से प्रभावित हुआ जापान का मारूबेनी कॉपोर्रेशन
  • विशेषज्ञ मल्टी नेशनल कंपनियों से साझेदारी करके विशेष इंडस्ट्रियल पार्क और क्लस्टर विकसित करने के बड़े प्लान पर काम कर रही योगी सरकार
  • जापान की 413 कंपनियों का विशाल समूह है मारूबेनी कॉपोर्रेशन, टोक्यो में है हेडक्वार्टर
  • विश्व के 65 देशों में कारोबार करता है जापानी उद्योग समूह मारूबेनी कॉपोर्रेशन
  • चीन में डालियान इंडस्ट्रियल पार्क, फिलिपीन्स में काविटे इंडस्ट्रियल पार्क और थाईलैंड में लैट क्रै-बाग इस्टेट इंडस्ट्रियल पार्क का कर चुका है विकास
  • यूपी में नेक्स्ट जेन इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित करने के लिए योगी सरकार को दिया है प्रस्ताव
  • प्रदेश में 300 मिलियन डॉलर के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए नेक्स्ट जेनरेशन इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित करना चाहती है मारूबेनी कॉर्प
  • पोलैंड का कैनपैक ग्रुप पहले ही उन्नाव इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में एल्मुनियम बेवरेजेज केन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना के प्रति है इच्छुक

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश को उद्योग प्रदेश बनाने के लिए कृतसंकल्पित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेहनत रंग लाने लगी है। प्रदेश में 10 लाख करोड़ से अधिक का निवेश धरातल पर उतर रहा है। वहीं अब तक 1 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाओं ने काम करना भी शुरू कर दिया है। इसके साथ ही प्रदेश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए बनाई गईं योगी सरकार की व्यापारिक नीतियों ने विदेशी कंपनियों को भी यहां निवेश के लिए आकर्षित किया है। इसके बाद बड़ी संख्या में विदेशी व्यापारिक संस्थाओं ने यूपी में निवेश के लिए अपनी इच्छा जाहिर करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में जापान के प्रमुख उद्योग समूह मारूबेनी कॉपोर्रेशन ने भी यूपी में 300 मिलियन डॉलर का निवेश करने की इच्छा जाहिर की है। कॉपोर्रेशन के अधिकारियों ने इस संबंध में यूपीडा के अधिकारियों से मुलाकात करके प्रदेश में नेक्स्ट जेनरेशन इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है।

65 देशों में कार्य कर रही है मारूबेनी कॉर्प
योगी सरकार प्रदेश में विशेषज्ञ मल्टी नेशनल कंपनियों से साझेदारी करके विशेष इंडस्ट्रियल पार्क और क्लस्टर विकसित करने के बड़े प्लान पर काम कर रही है। इसमें जापान की 413 कंपनियों के विशाल समूह मारूबेनी कॉपोर्रेशन ने यूपी में 300 मिलियन डॉलर के निवेश की इच्छा प्रकट की है। मारूबेनी का हेडक्वार्टर टोक्यो में है, जबकि यह विश्व के 65 देशों में कारोबारी गतिविधियों का संचालन करता है। मारूबेनी कॉपोर्रेशन की ओर से चीन में डालियान इंडस्ट्रियल पार्क, फिलिपीन्स में काविटे इंडस्ट्रियल पार्क और थाईलैंड में लैट क्रै-बाग इस्टेट इंडस्ट्रियल पार्क को विकसित किया जा चुका है। मारूबेनी मुख्यत: अनाज और पेपर पल्प के आयात-निर्यात बिजनेस के साथ ही औद्योगिक संयंत्र और विद्युत संयंत्र व्यवसाय में जापान की अग्रणी कंपनी है। इससे पहले पोलैंड के कैनपैक ग्रुप ने भी उन्नाव इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना में एल्मुनियम बेवरेजेज कैन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना के लिए रुचि दिखाई है।

29 जिलों में 30 स्थानों पर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर

गौरतलब है कि प्रदेश में मौजूद और निमार्णाधीन एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक गलियारे विकसित किये जा रहे हैं। इसके लिए योगी सरकार 2020 में ही शासनादेश जारी कर चुकी है। इस के अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर जालौन और बांदा तथा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ, सुल्तानपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और बाराबंकी में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित करने के लिए ली एसोसिएट्स साउथ एशिया प्रा. लि. आबद्ध की जा चुकी है। इसके साथ ही प्रदेश के 29 जिलों में 30 स्थानों पर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित किये जा रहे हैं। योगी सरकार द्वारा विशेषज्ञ मल्टीनेशनल कंपनियों, संस्थाओं से साझेदारी कर विशेष इंडस्ट्रियल क्लस्टर और पार्क विकसित किया जाना प्रस्तावित है। इसमें यूपीडा द्वारा उपलब्ध भूमि पर संबंधित संस्था द्वारा इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और मार्केटिंग का कार्य कराया जाएगा। इसी मॉडल पर कार्य करने के लिए नेक्स्ट जेनरेशन इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित करने के लिए मारूबेनी कॉपोर्रेशन ने अपना प्रस्ताव योगी सरकार को दिया है। सरकार की ओर से अनुमोदन मिलते ही कंपनी अपनी परियोजना शुरू करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से निवेश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *