अथाह ब्यूरो नई दिल्ली। एस आईएस ग्रुप और अवसर ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ आर के सिन्हा ने कहा कि बालेश्वर अग्रवाल हिंदी पत्रकारिता के पुरोधा पुरुष थे। उन्होंने कहा कि पेशे से मूलत: मेकेनिकल इंजीनियर होने के बावजूद बालेश्वर अग्रवाल ने पत्रकारिता के क्षेत्र में विलक्षण प्रयोग किया और न सिर्फ अंग्रेजी के वर्चस्व को तोड़ा बल्कि हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी के माध्यम से भारतीय भाषाओं के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया। डॉ सिन्हा बुधवार को इन्दिरा गाँधी कला केन्द्र में आयोजित बालेश्वर अग्रवाल के 103 वें जन्मदिन समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री राम बहादुर राय, बालेश्वर अग्रवाल ग्लोबल फाउंडेशन की अध्यक्षा सुषमा अग्रवाल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे। इससे पहले फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ भरत नागर ने संस्था की भावी कार्ययोजना पर प्रकाश डाला।