जिला निर्वाचन अधिकारी ने सकुशलता से चुनाव सम्पन्न कराने हेतु सभी का जताया आभार
गाजियाबाद। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा—निदेर्शों के क्रम में गाजियाबाद के जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के कुशल नेतृत्व में 04 जून को संत पूर्ण निष्पक्ष पारदर्शिता के साथ हुई मतगणना को संपन्न कराने में प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों के योगदान को जहां जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने सारा वही सभी के सहयोग पर बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जनपद के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों मीडिया बंधुओं ने जिस तरह मतदान से लेकर मतगणना तक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सहयोग किया उसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा मतगणना दिवस में किसी भी कार्मिक, प्रत्याशी/एजेंट, मीडिया बन्धुओं सहित सभी सुरक्षाकर्मियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए, साथ ही मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वतंत्र व पारर्दिशतापूर्ण होना चाहिए। जिसका परिणाम यह रहा कि मतगणना दिवस पर किसी भी कार्मिकों, प्रत्याशियों/एजेंटों, मीडिया बंधुओं सहित सुरक्षाकर्मियों को किसी भी मूलभूत सुविधा की कमी नहीं हुई।
मुख्य विकास अधिकारी/कार्मिक प्रभारी अभिनव गोपाल, एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, एडीएम एल/एल शैलेन्द्र भाटिया, एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, सिटी मजिस्ट्रेट अजय अम्बेष्ठ, एसडीएम सदर अरूण दीक्षित, एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता, एसडीएम लोनी निखिल चक्रवर्ती, एसडीएम संतोष कुमार राय, एसडीएम चन्द्रेश सहित समस्त तहसीलदार व नायब तहसीलदारों की विधानसभावार निगरानी सहित अन्य निर्वाचन अधिकारी/कार्मिकों की अहम भूमिका में मतगणना सकुशल सम्पन्न हुई। उन्हें चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों कर्मचारियों पुलिस कोमियो सुरक्षा में लगे जवानों का आभार प्रकट किया