दूधेश्वर नाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं हेतु होगी निशुल्क पार्किंग व्यवस्था: नगर आयुक्त
नगर आयुक्त के निर्देशन में निगम अधिकारियों तथा महंत नारायण गिरी की हुई बैठक, मंदिर जाने वाले मार्ग को किया गया सुचारू
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जस्सीपुरा फ्लावर के नीचे बनी पार्किंग दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के श्री महंत नारायण गिरी के करने के बाद तथा जिलाधिकारी को पत्र लिखे जाने के बाद नगर निगम हरकत में आया और उसने जीटी रोड से दूधेश्वर नाथ मंदिर जाने वाले मोड का रास्ता खोल दिया वहां से पार्किंग को हटाकर जिला अस्पताल के सामने तक सीमित कर दिया। महंत नारायण गिरी के दबाव के कारण मंदिर को जाने वाले मार्ग को खोला गया किंतु पार्किंग जिला अस्पताल के सामने से नहीं हटाई गई।
वही नगर निगम द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया कि नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के महंत नारायण गिरी से गाजियाबाद नगर निगम अधिकारियों ने बैठक की जिसमें जस्सीपुरा फ्लावर के नीचे बनी हुई पार्किंग तथा मंदिर को जाने वाले मार्ग को सुचारु करने के लिए चर्चा हुई, विषय को गहनता से समझते हुए सभी ने अपने-अपने सुझाव रखे मौके पर पूर्व पार्षद जाकिर सैफी भी उपस्थित रहे दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर प्राचीन शिव मंदिर है जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है जिसको देखते हुए मंदिर को जाने वाला मार्ग सुचारू रहे निर्णय लिया गया, जस्सीपुरा फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग से अलग मार्ग को सुचारु किया गया तथा श्रद्धालुओं के लिए किसी प्रकार की परेशानी ना हो अन्य अवैध अतिक्रमण हटाने का भी निर्णय लिया गया।
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि प्राचीन शिव मंदिर दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर जहां भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं इस विषय को ध्यान में रखते हुए निगम अधिकारियों तथा महंत श्री नारायण गिरी के मध्य हुई वार्ता के क्रम में जस्सीपुरा फ्लाईओवर के नीचे मंदिर को जाने वाले मार्ग को सुचारु किया गया है तथा श्रद्धालुओं के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था भी कराई गई है जो की पूरी तरह से निशुल्क रहेगी गाजियाबाद नगर निगम द्वारा विशेष सहयोग करते हुए मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवागमन सरल बना रहे तथा अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए भी कार्यवाही अमल में लाई जाए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं तथा रेडी पटरी व्यापारियों को भी व्यवस्थित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं, यू टर्न पर सिगनेज लगाया जाएगा जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में सरलता रहेगी।