Dainik Athah

कार्यक्रम से क्षमता संवर्द्धन को नई दिशा मिलेगी: निदेशक पंचायतीराज

5 दिवसीय फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का हुआ शुभारम्भ

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट), लोहिया भवन, अलीगंज, लखनऊ में पंचायतीराज मंत्रालय, भारत सरकार की अपेक्षानुसार पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का शुभारम्भ सोमवार को अटल कुमार राय निदेशक पंचायती राज, अमनदीप दुली, विशेष सचिव, पंचायतीराज विभाग, उप्र शासन, प्रवीणा चौधरी, संयुक्त निदेशक, पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट), वित्त एवं लेखाधिकारी प्रदीप कुमार, नेशनल कंसल्टेन्ट तौकीर खान, रुचि यादव, पंचायतीराज तथा टीआरआई संस्था के कंसल्टेन्ट पंकज द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। राय ने इस प्रशिक्षण का आयोजन पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट) में कराये जाने हेतु पंचायतीराज मंत्रालय, भारत सरकार का आभार व्यक्त किया तथा भारत सरकार की पूरी टीम को धन्यवाद के साथ विभिन्न राज्यों से पधारे प्रतिभागियों का प्रदेश में स्वागत किया एवं उम्मीद जतायी कि इस कार्यक्रम से क्षमता संवर्द्धन को नई दिशा मिलेगी।

निदेशक पंचायतीराज ने प्रतिभागियों से यह अपेक्षा की, कि उनके द्वारा प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी का उपयोग धरातल पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में 12 राज्यों के 65 फैकल्टी द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। फैकल्टी के क्षमता संवर्द्धन एवं कार्यकुशलता के लिए यह प्रशिक्षण अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने कहा कि पंचायतीराज मंत्रालय एवं प्रिट के कुशल एवं अनुभवी विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

राय ने बताया कि यह प्रशिक्षण आवासीय है तथा प्रशिक्षण समापन तीन मई को सायं 05:00 बजे होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *