द्वितीय आचार्य पद प्रतिष्ठापन महोत्सव मनाया गया
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। धर्मनगरी गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में चल रहे श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महा महोत्सव के द्वितीय दिवस प्रातकालीन अभिषेक शांति धारा करते हुए गर्भ कल्याण की पूजन आराधना की गई। संपूर्ण अनुष्ठान में अपना मंगल निर्देशन एवं सानिध्य प्रदान करने वाले परम पूज्य संस्कार प्रणेता आचार्य सौरभ सागर महाराज का द्वितीय आचार्य पद प्रतिष्ठापन महोत्सव मनाया गया जिसमें गाजियाबाद के साथ-साथ देश के अनेक प्रांतो एवं नगरों से गुरु भक्त पधारे जिन्होंने गुरुदेव किसी चरणों में श्री फल समर्पित करके पूज्य गुरुदेव का मंगल में आशीर्वाद प्राप्त किया।परम पूज्य आचार्य सौरभ सागर गुरुदेव ने कहा कि पूजा ही नहीं पूज्य बनने का प्रयत्न करना चाहिए, पूजन भक्ति सभी कष्टों को हारती है एवं अपार पुण्य को देती है, इसलिए सदैव देव शास्त्र और गुरुओं की आराधना करते रहना चाहिए।
इस मंगल बेला पर पूज्य आचार्य श्री का पद प्रक्षालन करने का सौभाग्य तीन परिवारों को प्राप्त हुआ जो की क्रमशः राजेंद्र जैन पन्नी वाले परिवार गाजियाबाद, अशोक जैन का परिवार गाजियाबाद, रमेश जैन विकास जैन दीपाली चौक दिल्ली पूज्य गुरुदेव को शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य अशोक गोयल सुखदेव विहार दिल्ली एवं रवि जैन आरएस स्टिल गाजियाबाद को प्राप्त हुआ तो पूज्य गुरुदेव की मंगल आरती करने का सौभाग्य अशोक जैन जल बोर्ड इंदिरापुरम को प्राप्त हुआ। सभी गुरु भक्तों ने पूज्य गुरुदेव की मंगल आराधना करते हुए पूजन की।
कार्यक्रम के मध्य जीवन आशा हॉस्पिटल को केंद्रित करती हुई एक डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की। संपूर्ण कार्यक्रम में बाहर से पधारे गुरु भक्तों का स्वागत सम्मान पंचकल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति एवं सकल दिगंबर जैन समाज राज नगर एक्सटेंशन के अध्यक्ष अरविंद जैन, महामंत्री राम जैन, कोष अध्यक्ष दीपक जैन, सह कोषाध्यक्ष गौरव जैन(देविका), रविंद्र जैन, दिनेश जैन, सनत कुमार जैन, अमित जैन, सचिन जैन, दीप्ति जैन, गीतांजलि जैन, चित्रा जैन एवं संयोजक संजय जैन (जेएसपी) आदि का विशिष्ट सहयोग रहा
इस अवसर पर श्री पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति राजगढ़ एक्सटेंशन के संरक्षक एवं भारतवर्ष दिगंबर तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष जम्बू प्रसाद जैन