- … और पुलिस के प्रति दिखी विधायकों की नाराजगी
- लोकल फॉर वोकल पर रहा अजीत पाल त्यागी का उद्घबोधन
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के प्रति विधायकों की नाराजगी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा में उजागर हो ही गई।
जब लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने भाषण दिया तो उन्होंने सीधे पुलिस की कार्यप्रणाली पर हमला करते हुए कहा कि पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं को मुचलकों में पाबंद कर रही है जो कि गलत है। उन्होंने कहा जिसके खिलाफ कोई मामला नहीं ऐसे लोगों को भी मुचलका पाबंद किया जा रहा है। यहां तक कि महिलाओं से भी मुचलके भरवाये जा रहे हैं जो कि गलत है।
नंद किशोर गुर्जर ने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा तानाशाह अधिकारियों को गाजियाबाद में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होेंने कहा कि पहले भी ऐसा हुआ है जब तानाशाह अधिकारियों को गाजियाबाद छोड़ना पड़ा। हालांकि इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सभा में पहुंचने पर उन्हें भाषण बीच में रोकना पड़ा।
दूसरी तरफ मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी ने लोकल फॉर वोकल पर केंद्रीत करते हुए कहा कि पार्टी ने लोकल एवं शहर विधायक को टिकट दिया है उन्हें रिकार्ड मतों से जीताकर लोकसभा भेजना है।