अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। लोकसभा गाजियाबाद के लिए नामांकन के चौथे दिन कांग्रेस पार्टी सहित तीन-तीन लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।सोमवार को जिला में खाने पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुई इस दौरान पुलिस ने जगह-जगह बारगेटिंग करके केवल प्रत्याशी और उनके प्रस्तावकों को ही नामांकन के लिए जाने दिया । इस दौरान सबसे पहले सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के धीरेंद्र सिंह भदोरिया ने पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। 44 वर्षीय धीरेंद्र सिंह भदोरिया पुत्र तेज बहादुर सिंह वैशाली सेक्टर 3 गाजियाबाद के निवासी हैं। वे अपने 10 प्रस्तावक को के साथ नामांकन करने पहुंचे थे। इसके बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रत्याशी डोली शर्मा नामांकन करने पहुंची। 40 वर्षीय डोली शर्मा पत्नी दीपक शर्मा सूर्य नगर गाजियाबाद की निवासी है। नामांकन के दौरान उनके प्रस्तावक डोली शर्मा के पिता नरेंद्र भारद्वाज रहे उन्होंने नामांकन पत्र के दो सेट दाखिल किये।
इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी की मोनिका गौतम नेवी नामांकन पत्र दाखिल किया। 25 वर्षीय मोनिका गौतम विजयनगर के अंबेडकर नगर गाजियाबाद की निवासी हैं 10 प्रस्तावकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान जिला मुख्यालय के बाद भारी सुरक्षा व्यवस्था रही तथा नामांकन के दौरान समर्थको भीड़ जिला मुख्यालय पर देखी गई। जिस दौरान आने जाने वाले लोगों को भी नामांकन के दौरान जाम का सामना करना पड़ा।