Dainik Athah

गाजियाबाद से गाजीपुर तक गूंजेंगी गठबंधन की गूंज: डॉली शर्मा

‘जय सीया राम’ और ‘जय भीम’ के नारों के बाद नामांकन के निकली गठबंधन प्रत्याशी
गाजियाबाद से गठबंधन प्रत्याशी डोली शर्मा ने दाखिल किया नामांकन

थाह संवाददाता
गाजियाबाद।
26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए सपा कांग्रेस गठबंधन की संयुक्त उम्मीदवार डोली शर्मा ने सोमवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ केवल प्रस्तावक ही अंदर जा सके। नामांकन से पूर्व सपा कांग्रेस नेताओं ने नवयुग मार्केट स्थित अंबेडकर पार्क में एक जनसभा आयोजित की। जिसमें दोनों दलों के नेता भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी डोली शर्मा ने कहा कि वह गाजियाबाद के विकास के लिए अनवरत कोशिश करेंगी। उन्होंने महंगाई बेरोजगारी कानून व्यवस्था भ्रष्टाचार के लिए भाजपा को जमकर कोसा साथ ही कहा कि इस बार गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक गठबंधन की गूंज है। सभा को कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी संबोधित किया तथा उपस्थित कार्यकतार्ओं से पूरे मन से चुनाव में जुट जाने की अपील की तथा कहा की कार्यकर्ता हर घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर संयुक्त प्रत्याशी डोली शर्मा को जिताने की अपील की।

बूथ स्तर पर कार्यकर्ता जाकर मतदाताओं से संपर्क करें और भाजपा की जन विरोधी नीतियों के बारे में बताएं जनसभा में भाजपा की दोहरी नीति पर जमकर भड़ास निकाली साथ ही कहा कि भाजपा जाति धर्म की राजनीति कर आपस में लोगों को लड़ा रही है। जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों को छोड़कर धर्म की राजनीति कर रही है। जनता इस बार भाजपा को सबक सिखाएगी। डॉली शर्मा ने भारी तादात में उमड़े समर्थकों के साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क पहुंचीं और उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व वेस्ट यूपी प्रभारी प्रदीप नरवाल, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनीत त्यागी, महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी, सपा जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन, सपा महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, युवा नेता राहुल जी, आप के जिलाध्यक्ष डॉ सचिन शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव, आप नेता व पूर्व उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, पार्षद प्रत्याशी पटेल नगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ, स्वतंत्र यादव एडवोकेट प्रदीप, एडवोकेट सोनू आनंद, एडवोकेट विकास आनंद कंवर सिंह, हेमंत कुमार आदि उपस्थित थे।
वहीं, सपा नेताओं में सिकन्दर यादव, पूर्व मेयर प्रत्याशी पति, राशिद मलिक पूर्व जिलाध्यक्ष, राहुल चौधरी, पूर्व महानगर अध्यक्ष, दिनेश गुर्जर, प्रवेश बसोया, अमन यादव, नितिन त्यागी, ऋतु खन्ना, रविन्द्र यादव, राजदेवी चौधरी, रश्मि चौधरी, मधु चौधरी, नितिन यादव आदि मौजूद रहे।
वहीं कांग्रेस नेताओं में प्रदेश महासचिव बिजेंद्र यादव, विजय चौधरी, पूनम पंडित, डॉ संजीव शर्मा, पूर्व विधायक गजराज सिंह, पुष्पा रावत, कमलेश कुमारी, सविता गौतम, नसीम खान, अरविंद शर्मा, ऋषिपाल धींगान, विनीत अजवानी, संगीता त्यागी, पूजा मेहता, अमित शर्मा, अमित यादव, सिराजुद्दीन, डॉ जफीर आलम, राजाराम भारती, लालमन सिंह, अनुज चौधरी, पूर्व पार्षद विकास खारी, कपिल यादव, सुशील उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

वहीं, परिवारीजनों महेश भारद्वाज, सुरेश भारद्वाज, मनोज भारद्वाज, मनीष भारद्वाज, अमित भारद्वाज, सुमित भारद्वाज, प्रिंस भारद्वाज आदि मौजूद रहे। इस बात की जानकारी मीडिया प्रभारी कमलेश पांडेय ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *