Dainik Athah

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर की जाए सख्त कार्रवाई: सौरभ नायक

प्रेक्षकों की अध्यक्षता में व्यय सम्बंधित बैठक

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
भारत निर्वाचन आयोग ने गाजियाबाद लोकसभा के लिए नियुक्त किये गए प्रेक्षकों (व्यय) सौरभ नायक तथा टी.अरिवाझगन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में व्यय सम्बन्धी दो बैठकें आयोजित की गई।बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह नोडल अधिकारी टेन्टेज व्यवस्था, स्ट्रांग रूम, मानचित्रों की तैयारी, लेखन सामग्री/लाजिस्टिक व्यवस्था एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सौरभ भट्ट नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कन्ट्रोल रूम/कॉल सेन्टर/​निर्वाचन सम्बंधी शिकायत प्रकोष्ठ/सी—विजिल, सूचना सेल/मीडिया/एमसीएमसी, कम्यूनिकेशन प्लान एवं रूट चार्ट से सम्बंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।प्रेक्षकों ने प्रभारियों/सह प्रभारियों से जाना कि उनके सामने निर्वाचन से सम्बंधित कितने प्रकरण आए और किस प्रकार का निराकरण किया गया और कितनों को नोटिस दिया साथ ही कितनों का चालान किया गया और कितने लोगों से चालान की धनरा​शि वसूल की गयी। प्रेक्षकों ने कहा कि चुनाव के दौरान चुनाव से सम्बंधि सामग्री प्रत्याशियों द्वारा ट्रेन, बस, ट्रक सहित अन्य वाहनों के माध्यम से निर्वाचन क्षेत्र में लायी जाती हैं जिस पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है। साथ ही निर्वाचन क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अवैध शराब नहीं आनी चाहिए इसके लिए सख्त कदम उठाये जाए। किसी भी प्रत्याशी या उसके शुभचिंतकों या सम​र्थकों द्वारा किसी भी रूप में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता हैं तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाये। प्रेक्षकों ने कहा कि आप लोगों पर चुनाव के दौरान दोगुनी जिम्मेदारी आ जाती हैं इस दौरान आपकों अपने कार्यालय का कार्य तो करना ही हैं किन्तु आपका विशेष ध्यान निर्वाचन के कार्य पर होना चाहिए, निर्वाचन के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाती है। आप सभी लोगों में बहुत से लोग ऐसे हैं जिनकी निर्वाचन में पहली बार तैनाती हुई होगी ऐसे लोगों को यदि अपने पद या कार्य की जिम्मेदारी के बारे में जानकारी कम हैं तो अपने प्रभारी से जानकारी ले सकता है। जानकारी पूरी रखते हुए निर्वाचन को सकुशल, शांति से सम्पन्न करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *