Dainik Athah

अजीत पाल त्यागी के परिवार से दशकों पुराने संबंध है: राज कुमार सांगवान

गाजियाबाद में अनेक स्थानों पर जाकर बागपत से रालोद- भाजपा प्रत्याशी ने मांगा सहयोग

वीवीआईपी सीएमडी प्रवीण त्यागी, उप्र वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, चौधरी रामबीर सिंह, सुदन रावत के साथ ही पूर्व एमएलसी प्रशांत चौधरी के आवास पर पहुंचे राजकुमार सांगवान



अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
बागपत लोकसभा क्षेत्र से रालोद- भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी डा. राज कुमार सांगवान ने कहा कि मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी के परिवार से उनके दशकों पुराने संबंध है।
सांगवान मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता इंजीनियर रामबीर सिंह के राजनगर स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। यहां पर पूरी मित्र मंडली की बैठक को संबोधित कर रहे थे। जिसमें वीवीआईपी ग्रुप के सीएमडी प्रवीण त्यागी, रविंद्र त्यागी, प्रशांत चौधरी, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी, भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी रामबीर सिंह सिरसली, बिक्रम सिंह बालियान, रवींद्र सिह, सतीश मलिक,प्रवीण कुमार, संदीप कुमार व धर्मेंद्र तोमर (प्रधान सिरसिली), मनोज शर्मा आदि मोजूद थे ।


इससे पहले राजकुमार सांगवान सबसे पहले वीवीआईपी ग्रुप के सीएमडी प्रवीण त्यागी, बिल्डर्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया के राष्टÑीय उपाध्यक्ष रविंद्र त्यागी के निवास पर पहुंचे। इसके बाद वे बागपत की पूर्व विधायक हेमलता चौधरी, प्रशांत चौधरी (पूर्व एमएलसी) के निवास पर गये और समर्थन मांगा इसके बाद बागपत से भाजपा से सशक्त रूप से अपनी उम्मीदवारी रखने वाले चौधरी रामबीर सिह के निवास पर उनसे समर्थन मंगाने गये। इतना ही नहीं वे भाजपा नेता सुदन रावत के निवास पर भी समर्थन मांगने गये।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *