Dainik Athah

तेलुगू फिल्मों के मशहूर अभिनेता Jay Prakash Reddy का निधन

तेलुगु सिनेमा और थिएटर ने जयप्रकाश रेड्डी(Jay Prakash Reddy) के निधन के साथ आज एक रत्न खो दिया है। कई दशकों में उनके बहुमुखी प्रदर्शन ने कई यादगार सिनेमाई क्षण दिए हैं।

तेलुगू फिल्मों के मशहूर अभिनेता Jay Prakash Reddy (74) का मंगलवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वो आंध्र प्रदेश के गुंटूर में थे। जयप्रकाश को उनके कॉमेडी रोल के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘ब्रह्मापुत्रुदू’ (Brahmaputrudu) से की थी। 

जयप्रकाश ने प्रेमिंचुकुंदाम रा, जयम मनदेरा, समरसिंहा रेड्डी, चेन्नकेशवरेड्डी, छत्रपति, गब्बरसिंग, सीतय्या, नायक, रेसुगुर्रम, मनम, टेम्पर, सहित कई फिल्मों में अभिनय किया था। 


पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जयप्रकाश के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, ‘तेलुगू सिनेमा और थियेटर ने जयप्रकाश रेड्डी के रूप में एक हीरे को खो दिया। कई दशकों तक उन्होंने अलग अलग यादगार किरदार निभाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *