Dainik Athah

Ghaziabad: जिले में पोषण अभियान का शुभारंभ।

डीएम ने अभिभावकों को दी बच्चों को दिए जाने वाली पोषण किट

अथाह संवाददाता ,गाजियाबाद। बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए 1 सितंबर से 30 सितंबर तक कुपोषण के विरुद्ध चलाए जाने वाले अभियान का सोमवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में   शुभारंभ किया। इस मौके पर कलक्ट्रेट में जिला पोषण समिति की बैठक आहूत की गई।

जिलाधिकारी ने पोषण माह के दौरान की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए सभी अधिकारियों को पोषण माह के कैलेंडर के अनुसार कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनके स्वास्थ्य जांच तथा प्रारंभिक उपचार के साथ न्यूट्रीकिचन गार्डन आंगनवाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालय में पौधे लगाए जाने के निर्देश दिए। डीएम की उपस्थिति में बच्चों का वजन लंबाई का माप किया गया।

इस मौके पर डीएम ने अभिभावकों को बच्चों को दिए जाने हेतु पोषण किट प्रदान की एवं लाभार्थी के घरों में वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए जनमानस में जागरूकता संदेश प्रसारित करने के निर्देश दिए। जिसके लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्रि एवं आशा के द्वारा निरंतर घर घर जाकर संदेश को प्रसारित करने को कहा।

उन्होंने वृक्षारोपण विशेषकर फलदार वृक्ष के  के लिए अभियान चलाने को भी कहा। डीएम ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं व 2 वर्ष उम्र के बच्चे का निरंतर घर घर भ्रमण करते हुए स्तनपान,ऊपरी आहार, अनुपूरक पुष्टाहार, टीकाकरण आदि पर परामर्श प्रदान करने की बात कही। 

राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर के शुभारंभ में मुख्य विकास अधिकारी परियोजना अधिकारी जिला ग्राम विकास अभिकरण जिला विकास अधिकारी चिकित्सा अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ-साथ उनके सहयोगी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।Attachments area

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *