Dainik Athah

बैठक में आयी शिकायतों का जल्द हो जायेगा निराकरण: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु बैठक सम्पन्न

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
कलैक्ट्रेट स्थित महात्मा गाँधी सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में -गाजियाबाद के भूतपूर्व सैनिकों/वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ “जिला सैनिक बन्धु बैठक” सम्पन्न हुई।सर्वप्रथम जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (आई.एन.) राम प्रवेश सिंह ने नवनियुक्त जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला सैनिक बन्धु बैठक का हार्दिक अभिनन्दन किया। तदोपरान्त बैठक में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी तथा पूर्व सैनिकों/उनको आश्रितों को सभा में आने पर उनका स्वागत किया और कार्यालय द्वारा किये गए।, गत बैठक के पश्चात मुख्य कार्यों के बारे अवगत कराया गया। बैठक में उपस्थित सभी भूतपूर्व सैनिकों को सम्बोधित किया। सबसे पहले पूर्व में हुई बैठकों में आये 11 आवेदन-पत्रों पर चर्चा हुई। बैठक में सबसे पहले सुनीता पत्नी शहीद नरेन्द्र कुमार के गाँव-जहाँगीर पुर के चकरोड को पक्का कराने हेतु अवगत कराया गया कि सुनीता एवं विपक्षी गण की सहमति होने पर ही रास्ते को पक्का किया जा सकेगा। उसके पश्चात कर्नल अशोक गहलौत के ग्राम-लतीफपुर तिबडा के चक मार्ग के सड़क निर्माण को पूरा करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी, गाजियाबाद द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि जमीन के बदले जमीन लेने पर रास्ते का संशोधन किया जा सकता है तथा मिट्टी के खनन किये जा रहे कार्य शीघ्र रोक दिया जाने हेतु अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, गाजियाबाद को निर्देशित किया गया।

पूर्व सैनिक शोभित गोयल के खतौनी में संशोधन / दुरस्तीकरण शीघ्र करने हेतु अनुस्मारक पत्र भेजने हेतु निर्देशित किया गया। उसके बाद पूर्व सैनिक धीरज सिंह के पिता शहीद लान्स नायक तेजसिंह के नाम से स्मृति द्वारा बनाने हेतु पहले बैठक में उपस्थित सहायक अभियन्ता नगर पालिका, लोनी को आचार संहिता से पहले कार्य को शुभारम्भ करने हेतु निर्देशित किया। पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर ऋषिपाल सिंह के वेतन भत्ते हेतु अधिशासी अभियन्ता को एक माह के अन्दर प्रकरण का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

धीरज सिंह पुत्र शहीद लांस/नायक तेज सिंह के पट्टे को असंक्रमणीय भूमि को संक्रमणीय करने हेतु उप जिलाधिकारी, लोनी के आदेश के सन्दर्भ में तीन दिन में कार्य करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।  उक्त बैठक में प्रशासन की तरफ से मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, अपर जिलाधिकारी (नगर) गम्भीर सिंह, नगर निगम, चिकित्साधिकारी, प्रबन्धक जिला लीड बैंक, सेवायोजन अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत व अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग, सहायक अभियन्ता, नगर पालिका, लोनी जिला सैनिक बन्धु बैठक के सदस्य व जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के पवन कुमार प्रभारी वरिष्ठ लिपिक, जगदीश प्रसाद कनिष्ठ सहायक, विनोद कुमार कनिष्ठ सहायक व कविता देवी कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहें । बैठक के अंत में जिलाधिकारी द्वारा मतदान करने हेतु ओजस्वी सम्बोधन दिया गया और मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *