- मंडलायुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुई जीडीए बोर्ड की बैठक
- होमगार्ड करेंगे जीडीए सम्पत्ति की रखवाली
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की 164वीं बोर्ड बैठक मेरठ में मंडल आयुक्त सिल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बिगत बोर्ड के कार्यवृत्त की पुष्टि व अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई। कुल 11 प्रस्ताव रखे गए जिस पर बोर्ड द्वारा विचार करने के बाद 10 प्रस्ताबों को मंजूरी दी गई। जिसमें सबसे अहम प्रस्ताव में मेसर्स उत्पल चड्डा हाईटेक डिवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एन एच 24 पर विकसित की जा रही है हाईटेक टाउनशिप वेब सिटी के संशोधित डीपीआर का बोर्ड द्वारा अनुमोदन किया गया । इसके साथ ही भवन निर्माण एवं विकास उप विधि 2008 में किए गए संशोधनों को स्वीकृत प्रदान की गई । शेल्टर फीस के खाते में जमा धन राशि का उपयोग शासनादेश वर्ष 2016 परिचालन के माध्यम से स्वीकृत प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखा गया जिस पर बोर्ड ने स्वीकृत प्रदान की ।
यही नहीं वित्तीय वर्ष 2022-23 की बैलेंस शीट का अनुमोदन भी बोर्ड द्वारा दिया गया। प्राधिकरण के प्रवर्तन कार्य अतिक्रमण व्यवस्था एवं प्राधिकरण सम्पत्ति की सुरक्षा के लिए जीडीए में होमगार्ड नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल गई। जीडी ए वीसी इंद्र विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण में निविदा के नियम और शर्तों में दो अतिरिक्त शर्तों को सम्मिलित किए जाने के लिए बोर्ड द्वारा मंजूरी दी गई साथ ही लंबे अरसे से लटके प्रताप विहार सेक्टर 11 के एच ब्लॉक और राजेंद्र नगर योजना के सेक्टर 2 में निर्मित भवनों के सीलिंग मूल्य एवं अंतिम मूल्यांकन के अनुसार बढ़ी हुई लागत के अंतर के समायोजन पर बोर्ड द्वारा स्वीकृत प्रदान की गई। जिसका आवंटियों को लाभ मिलेगा। गाजियाबाद के चिकित्सा इलाज में हुए व्यय धनराशि के भुगतान के लिए जानकी शरण सहायक अभियंता गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को धनराशि के भुगतान के लिए बैठक में हरी झंडी दी गई। सरोज देवी पत्नी लोकेंद्र पाल सिंह के पति स्व लोकेंद्र पाल सिंह के चिकित्सा इलाज में हुए खर्च की धनराशि के भुगतान को भी मंजूरी दी गई। प्राधिकरण की वित्तीय वर्ष 2023 -24 का पुनरीक्षित एवं वित्तीय वर्ष 2024 -25 का प्रस्तावित अनुमानित आय व्यय परिचालन के माध्यम से स्वीकृत प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस पर बोर्ड द्वारा स्वीकृत प्रदान की गई। एन एच 24 पर विकसित की रही हाईटेक टाउनशिप सिटी के संशोधित डीपीआर को भी मंजूरी दी गई।महानगर में जीडीए सीमांतर्गत प्राधिकरण की संपत्ति पर किए जा रहे अतिक्रमण व सुरक्षा के लिए बोर्ड बैठक में होमगार्ड की नियुक्ति का प्रस्ताव भी पास हो गया ।अब जीडीए सचल दस्ता के साथ-साथ प्राधिकरण की संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी होमगार्ड के कंधों पर होगी । अभी तक जोनवार सभी क्षेत्रों में सुपरवाइजर देखरेख करते थे अब उनके साथ होमगार्ड को भी लगाया जाएगा।
ReplyForwardAdd reaction |