- गाजियाबाद नगर निगम तथा एचडीएफसी बैंक के बीच हुआ
- गाजियाबाद 311 एप हुआ तैयार विभागों को दिया जा चुका है प्रशिक्षण, शहर वासियों को मिलेगा लाभ: नगर आयुक्त
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने गाजियाबाद नगर निगम तथा एचडीएफसी बैंक के बीच गाजियाबाद 311 एप तथा संपत्ति कर सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन को लेकर एमओयू साइन किया। एचडीएफसी के क्लस्टर हेड आशीष भाटिया ने एग्रीमेंट को साइन किया उसके बाद नगर आयुक्त द्वारा एग्रीमेंट साइन किया गया, कार्यक्रम में गाजियाबाद नगर निगम के समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा एचडीएफसी बैंक की टीम भी मौके पर उपस्थित रही जिनके द्वारा गाजियाबाद नगर निगम द्वारा जनहित में किया जा रहे कार्यों की सरहाना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कीl
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव सिन्हा द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए एमओयू साइन कराया गया, संपत्ति कर सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन से शहर वासी अपने संपत्ति कर का भुगतान सरलता से कर सकेंगे साथ ही संपत्ति टैक्स से जुड़े अन्य कार्य भी सरलता से हो सकेंगे इसके लिए सॉफ्टवेयर का अपग्रेडेशन करते हुए इंटीग्रेटेड किया गया है, तथा गाजियाबाद 311 एप को तैयार कर लिया गया है।
नगर आयुक्त द्वारा एचडीएफसी के कार्यों की सराहना करते हुए गाजियाबाद 311 अप के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसमें नगर निगम संबंधित लगभग 66 समस्याओं का किस प्रकार समाधान होगा विस्तार से बताया गया गाजियाबाद 311 एप न केवल शहर वासियों के लिए ही लाभकारी सिद्ध होगा बल्कि निगम अधिकारियों के लिए भी मॉनिटरिंग व अन्य कार्यों में सहयोग करेगा।
गाजियाबाद नगर निगम की सर्विसेज संबंधित
अधिकांश संदर्भ से गाजियाबाद 311 ऐप को जोड़ा गया है जिसमें उद्यान, डेरी, पार्किंग ट्रेड लाइसेंस, स्ट्रीट लाइट, म्यूटेशन, कैटल कैचिंग, पानी, बोरिंग, निर्माण, अतिक्रमण, सीवर समस्या, टैक्स तथा आई टी* के कार्यों से जोड़ा गया है जिसका प्रशिक्षण समस्त विभाग की टीम को दिया जा चुका है, गाजियाबाद 311 अप के माध्यम से गाजियाबाद नगर निगम संबंधित छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान भी हो सकेंगे जानकारी नगर आयुक्त द्वारा दी गई पेड़ों की कटिंग का कार्य, कटिंग के उपरांत सफाई होने का कार्य पार्कों की सफाई का कार्य बैंच की की व्यवस्था का कार्य, मालियों की उपस्थिति की जानकारी अवैध दरी की शिकायत अवैध पार्किंग की शिकायत गाजियाबाद नगर निगम पार्किंग को की शिकायत डॉग समस्याएं पार्कों की स्ट्रीट लाइट चौराहे की लाइट या अन्य क्षेत्रों की लाइट पानी के लीकेज की समस्या गंदे पानी की समस्या हैंडपंप से संबंधित संदर्भ टैक्स जमा करने का सही तरीका मोशन का कार्य व अन्य गाजियाबाद नगर निगम संबंधित कार्य युक्त अप के माध्यम से सरलता से हो सकेंगे
गाजियाबाद 311 अप के माध्यम से अपने आसपास नजदीकी शौचालय की जानकारी नजदीकी कम्युनिटी हॉल की जानकारी व अन्य जानकारी भी सरलता से शहर वासियों को प्राप्त हो सकेंगे,नगर आयुक्त ने गाजियाबाद नगर निगम की टीम को बेहतर कार्य करने के लिए मोटिवेट भी किया गया तथा 311 अप के साथ जनहित में बेहतर कार्य करने के लिए उत्साहित भी किया गया।