- लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेटों हेतु प्रशिक्षण शिविर आयोजित
- पदों की गरिमा को समझते हुए अपने कार्य की पूर्ण जानकारी रखे, सोच-समझकर करें कार्य: जिलाधिकारी
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। लोकसभा सामान्य निर्वाचन—2024 के मद्देनज़र जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम, वीवीपैट सहित एएसडी मतदाता द्वारा मतदान, प्रॉक्सी द्वारा मतदान, चैलेन्ज वोट, टेण्डर वोट, मतदाता द्वारा मतदान न करने का निर्णय, मतदाता द्वारा मतदान प्रक्रिया का लल्लंघन, परीक्षण/टेस्ट वोट, दृष्टिबाधित अथवा अशक्त मतदाता द्वारा मतदान सहित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों के दायित्वों और कार्यों का प्रशिक्षण आईटीएस, मोहननगर, गाजियाबाद में दिया गया।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही की गुंजाईश नही होती है। जोनल/सेक्टरों मजिस्ट्रेटों की जिम्मेदारी है कि वह अपने सेक्टरों में निर्वाचन से सम्बंधित या निर्वाचन को प्रभावित करने वालें सभी पहलुओं की जांच करें। इसके लिए जरूरी है कि अपने पदों की गरिमा को समझते हुए अपने कार्य की पूर्ण जानकारी रखते हुए सोच—समझकर कार्य करें। निर्वाचन कार्य सकुशल सम्पन्न कराने के लिए समन्वय बनाते हुए कार्य करें।उन्होंने कहा कि समय में बदलाव के साथ वोटिंग के लिए नई तकनीक को जोड़ा जा रहा है ताकि चुनाव में और अधिक पारदर्शित रहे व चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाए जा सके। इसी प्रकार ईवीएम के साथ वीवीपैट को जोड़ा गया है, जिससे वोटिंग के समय मतदाता को अपने किए हुए वोट की जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि ये दोनों मशीनें मतदान का आधार हैं। ऐसे में चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इनकी कार्यविधि की जानकारी होनी जरूरी है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान होने वाले सभी प्रशिक्षणों को अच्छी प्रकार से रुची के साथ भाग लें तभी मशीनों और इनसे संबंधित नियमों की जानकारी होगी।प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एडीएम ई रणविजय सिंह, एसडीएम सदर अरूण दीक्षित, एसडीएम लोनी निखिल चक्रवर्ती, एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण और प्रशिक्षक/प्रशिक्षु मौजूद रहे।