अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम क्षेत्र उत्तर प्रदेश में विस्तारक योजना में कार्य कर रहे हैं सभी लोक सभा विस्तारक ,विधानसभा विस्तारक एवं विस्तारक पालकों की कलस्टर बैठकें कर रही है। इन बैठकों में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक एवं भाजपा पश्चिम क्षेत्र विस्तारक प्रमुख योगेश त्रिपाठी एवं सह प्रमुख अनूप वाल्मीकि ने मुज़फ़्फ़र नगर क्लस्टर बैठक में पाँच लोक सभा -सहारनपुर ,बिजनौर ,नगीना ,कैराना ,मुज़फ़्फ़रनगर की सभी विधानसभाओं एवं लोकसभा विस्तारको की कार्य समीक्षा बैठक बिजनौर भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई तथा मुरादाबाद कलस्टर जिसमें 4 लोक सभा -मुरादाबाद ,सँभल ,अमरोहा ,रामपुर के सभी लोक सभा एवं विधानसभा के विस्तारको की कार्य योजना बैठक अमरोहा में सम्पन्न हुईl
प्रदेश विस्तारक योजना प्रमुख से विजय बहादुर पाठक जी ने सभी विस्तारको को भाजपा द्वारा तय किए गए बूथ के सभी करणी कार्य पूर्ण करने पर बधाई दी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन में सभी लोक सभा बूथों पर नए 370 मतदाताओं को जोड़ने के संकल्प को पूर्ण करने का लक्ष्य सभी विस्तारको को दियाl विजय बहादुर पाठक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जो विस्तारक अपने कार्य को तय समय में पूर्ण करेगा पार्टी ऐसे विस्तारको को भाजपा संगठन में उचित स्थान देगी lभाजपा पश्चिमी क्षेत्र विस्तारक प्रमुख योगेश त्रिपाठी ने कहा कि विस्तारक योजना भविष्य के कार्यकर्ता निर्माण की योजना है इसलिए विस्तारको को अभी मंच ,माला और माइक से दूर रहना चाहिए किंतु पार्टी की रीति नीति जहाँ कम वहाँ हम का भी ध्यान रखना है lभाजपा लगातार विस्तारको के माध्यम से क्षेत्र में हो रही सभी गतिविधियों एवं अभियानों को सरल ऐप एवं नमो ऐप के माध्यम से समीक्षा कर रही है l