हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया निर्णय
15 तक जारी रहेगा राज्य में प्रवेश करने वालों का पंजीकरण
अथाह ब्यूरो
शिमला। माता के भक्तों के लिए खुशखबरी है। वैष्णो देवी के बाद अब हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी निर्णय लिया है कि वहां के सभी बड़े मंदिरों के कपाट दस सितंबर से खुल जायेंगे। हालांकि राज्य में प्रवेश करने वालों का पंजीकरण 15 सितंबर तक जारी रहेगा।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य के बड़े मंदिरों के कपाट दस सितंबर से खुल जायेंगे। इस निर्णय के बाद हिमाचल प्रदेश में ज्वालामुखी शक्ति पीठ, चिंतपूर्णी मंदिर, नगरकोट धाम (कांगड़ा), नैना देवी, चामुंडा मंदिर भी खुल सकेंगे। हालांकि भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग इस संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया(एसओपी) तैयार करेगा।
बैठक में इसके साथ ही यह निर्णय भी लिया गया है कि 15 सिंतबर तक राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों का पंजीकरण जारी रहेगा। इसके साथ ही कोविड-19 से प्रभावित लोगों के लिए क्वारंटीन अवधि को 14 दिन से घटाकर दस दिन करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में कहा गया है कि जिला प्रशासन अपने संबंधित क्षेत्रों में लोगों द्वारा मास्क तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन सख्ती से सुनिश्चित करायेंगे।