Dainik Athah

गया PUBG आ रहा है FAU-G

भारत में निर्मित और भारत के वीरो को समर्पित…..FAU-G

अथाह ब्यूरो,नई दिल्ली। भारत में PUBG बैन होने के बाद चीन को मुहतोड़ जवाब देते हुए भारत के वीरो के लिए अक्षय कुमार NCORE Developer Games की सहायता से गेम बना रहे है, जिसका नाम रखा है FAU-G

इस बारे में जानकारी देते हुए अक्षय कुमार कहते हैं, ‘भारत में युवाओं के लिए गेमिंग मनोरंजन का एक महत्वपूर्ण जरिया बन रहा है। उन्होंने कहा कि FAU-G के साथ मुझे उम्मीद है कि वे हमारे सैनिकों के बलिदानों के बारे में जानेंगे और शहीदों के परिवारों के लिए भी योगदान देंगे। इससे हम सभी में पीएम मोदी के आत्मनिर्भर अभियान का समर्थन करने की क्षमता होगी।’

Akshay Kumar जल्द ही मल्टीप्लेयर एक्शन गेम लॉन्च करने जा रहे है जो PUBG को बीट कर सकता है, game का नाम FAU-G रखा गया है। Akshay Kumar ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से घोषणा करते हुए इस गेम के बारे अपने फैन को इसकी जानकारी दी है।

गया PUBG आ रहा है FAU-G

FAU-G ये गेम PUBG को पूरी टक्कर देने वाला है। उन्होंने बताया की इस गेम से वो 20 फीसदी हिस्सा एक ट्रस्ट (भारत के वीर ट्रस्ट) को डोनेट किया जाएगा। वीर ट्रस्ट भारत के बहादुरों को श्रद्धांजलि और समर्थन देता है।

Akshay Kumar ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आत्मनिर्भर अभियान का समर्थन करते हुए एक्शन गेम FAU-G पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है। मनोरंजन के अलावा प्लेयर्स इसके जरिए सैनिकों के बलिदान के बारे में भी जान सकेंगे। इस गेम से होने वाली कमाई का 20 फीसदी भारत के वीर ट्रस्ट को डोनेट किया जाएगा.’

भारत में युवाओं के बीच गेमिंग का क्रेज प्रतिदिन बढ़ता जारहा है और ये एक मनोरंजन का जरिया भी है। FAU-G के सैनिकों के बलिदानों के बारे में जानकारी मिलेगी और साथ ही शहीदों के परिवारों के लिए भी योगदान होगा। यह गेम पीएम मोदी के आत्मनिर्भर अभियान का समर्थन करेगा और इससे भारत को ही फायदा होगा।

अगर इस गेम की बात करे तो यह खेल भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा घरेलू और विदेशी दोनों खतरों से निपटने के लिए वास्तविक परिदृश्यों पर आधारित है। गेम को खेलने के लिए आप को अक्टूबर के अंत तक लॉन्च करे जाने की उम्मीद है। यह गेम Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध होगा.

गेमिंग प्रकाशक के संस्थापक और अध्यक्ष विशाल गोंडल कहते हैं, ‘पीएम मोदी के आत्मनिर्भर अभियान का समर्थन करना और दुनिया को एक विश्व स्तरीय गेम पेश करना बहुत गर्व की बात है, जो न केवल गेमर्स को वर्चुअल सेटिंग में लड़ने में मदद करेगा, बल्कि हमारे शहीदों का समर्थन करके राष्ट्र-निर्माण में भी सकारात्मक योगदान देगा।’

चीन के साथ सिमा पर तना तनी के बीच भारत सरकार ने कई Chinese mobile Apps पर प्रतिबंद लगा दिया था। इन ऍप्स में PUBG समेत 118 चीनी ऐप्स को प्रतिबं लगा दिया है। सरकार की तरफ से दो बार पहले भो कुछ चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *