हरिद्वार । जूना अखाड़े के प्रवक्ता महंत नारायण गिरी ने बताया कि हरिद्वार में कुंभ मेला 2021 समय पर ही आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संतो के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया।
वही 10 किलोमीटर के क्षेत्र में घाट तैयार किए जा रहे हैं, इसके लिए नीलधारा के पास का स्थान चिन्हित किया गया है लगभग 300 करोड़ केंद्र सरकार के द्वारा कुंभ मेले के लिए दिए जा चुके हैं जबकि प्रदेश सरकार ने 12 सौ करोड़ कुंभ मेले हेतु मांगे हैं जो जल्द ही केंद्र सरकार कुंभ मेले के लिए भेज देगी।
महंत नारायण गिरी ने बताया कि कुंभ मेले में अखाड़ों को स्थाई निर्माण हेतु एक एक करोड़ दिए जाने की संभावना है जो जल्द ही कपड़ों को दे दिए जाएंगे। उन्होंने लोगों की आकांक्षा पर रोक लगाते हुए कहा कि केंद्र व उत्तराखंड सरकार कुंभ मेले की पूर्ण तैयारी कर रही है जो समय और निश्चित तिथि पर ही किया जाएगा।
कुंभ मेला 2021