Dainik Athah

सीसीटीवी कैमरों का क्रय कम कीमत के साथ सर्वोत्तम गुणवत्ता के सिद्धान्त पर हो: इन्द्र विक्रम सिंह

ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत निर्धारित समिति के समस्त संबंधित सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई । जिसके अंतर्गत उक्त योजनांतर्गत पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना के संबंध में समीक्षा की गई। ज़िलाधिकारी द्वारा सीसीटीवी कैमरों की विशेष विवरण निर्धारित करने हेतु ज़िला सूचना विज्ञान अधिकारी, एनआईसी एवं अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात ग़ाज़ियाबाद को नामित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना हेतु संख्या एवं स्थल का चयन ग्राम पंचायत की समिति के साथ—साथ संबंधित ग्रामों के अन्तर्गत स्थापित पुलिस चौकी के कार्मिक द्वारा किया जायेगा। सीसीटीवी कैमरों का क्रय कम कीमत के साथ सर्वोत्तम गुणवत्ता के सिद्धान्त पर ऑनलाइन बोली प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। उक्त हेतु वित्तीय प्रबंध ग्राम पंचायतों में उपलब्ध वित्त आयोग की धनराशि से किया जायेगा।

धनराशि के अभाव में समाज के संभ्रांत/गणमान्य सदस्यो, स्वयंसेवी संस्थाओं, ग़ैर सरकारी संगठनों(एनजीओ) एवं अन्य संगठनों द्वारा दान स्वरूप भी अधिष्ठापित किया जा सकता है।जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जनपद में 142 ग्राम पंचायतें है जिनसे से 23 आच्छादित हैं शेष 119 पंचायतों आच्छादित होनी हैं। जिसके लिए कॉन्फ़िगरेशन होना अनिवार्य है, जिसके तहत प्रमुख चौराहे, तिराहे, पंचायत, स्कूल सहित जहां भीड़ ज्यादा हो वाले इलाके चयनित किये जाए।

इसके साथ पुलिस विभाग, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी और डीपीआरओ आपसी समन्वय बनाते हुए कार्य करें और देखे कि कुल कितने कैमरे लगाये जायेंगे साथ ही कैमरों का भी चयन किया जाए जो कि कम कीमत के साथ सर्वोत्तम गुणवत्ता के हो। इस कार्य ​में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, सीटीओ पुष्पांजलि, अपर सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात वीरेन्द्र कुमार, ज़िला सूचना विज्ञान अधिकारी, एनआईसी अजय कुमार तायल, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *