Dainik Athah

Motorola ने Moto One 5G को किया लॉन्च, जाने खुबिया

हाली में मोटोरोला ने अपना मोटो जी9 को लॉन्च ही किया था उसके बाद मोटोरोला अपना नया हैंडसेट Motorola One 5G को भी लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट में 5000mAh बैटरी के साथ 4 रियर कैमरे भी दिया गया हैं।

नई दिल्ली। Motorola One 5G स्मार्टफोन अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है। इस हैंडसेट में आप 5G का मजा लेसकते क्यों मोटोरोला का ये वेरियंट 5G को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में आप को क्वाड रियर कैमरा सेटअप, हाई रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन जैसी बेस्ट फीचर मिलते हैं जो आप के फ़ोन को बहुत खास बनती है। मोटोरोला वन 5जी में चारों तरफ मोटे बेज़ल दिए गए हैं।

Motorola One 5G: कीमत

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को अमेरिका में लॉन्च किया गया है। अमेरिकी डॉलर में 500 डॉलर (करीब 36,600 रुपये) से कम कीमत में लॉन्च किया गया है। यह फोन ऑक्सफोर्ड ब्लू कलर वेरियंट में आता है। मोटोरोला ने अभी अधिकारिक रूप से फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। इसके अलावा अक्टूबर में इसका एक वेरियंट भी पेश किया जाएगा।ये भारत में कब लॉन्च किया जायगा उसका अभी कंपनी ने खुलासा नहीं किया है।

Motorola One 5G: स्पेसिफिकेशन्स

मोटोरोला वन 5जी ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड My UX पर चलता है। इसमें 6.7 इंच फुल एचडी+ (1080×2520 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़, आस्पेक्ट रेशियो 21:9 और पिक्सल डेनसिटी 409 पीपीआई है।

मोटोरोला वन 5जी में स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। मोटोरोला वन 5G में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। फोन में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी, ड्यूल-बैंड, वाई-फाई, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीरीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी है। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, एम्बियंट लाइट सेंसर मौजूद हैं। फोन में किनारे पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *